27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

OMG : पैसे कमाने के लिए इस शख्‍स ने की अजीबोगरीब चोरी, जानें पूरा मामला!

बीजिंग : दुनिया की सबसे अजीब चोरी का मामला प्रकाश में आया है. चीन में एक शख्‍स ने 800 मीटर सड़क ही चुरा ली. हालांकि उस शख्‍स को पकड़ लिया गया है. पूर्वी चीन के जिंआग्सू प्रांत में सानकेशू गांव में जब लोग सुबह सो कर उठे तो वे हैरान रह गये. उनके सामने की […]

बीजिंग : दुनिया की सबसे अजीब चोरी का मामला प्रकाश में आया है. चीन में एक शख्‍स ने 800 मीटर सड़क ही चुरा ली. हालांकि उस शख्‍स को पकड़ लिया गया है. पूर्वी चीन के जिंआग्सू प्रांत में सानकेशू गांव में जब लोग सुबह सो कर उठे तो वे हैरान रह गये. उनके सामने की एक तरफ की करीब 800 मीटर सड़क पूरी तरह गायब थी.

सड़क की जगह वहां केवल धूल उड़ रहे थे. स्‍थानीय लोगों ने पहले सोचा कि वहां निर्माण का काम हो रहा होगा. लेकिन कोई हलचल नहीं होने के बाद लोगों को शक हुआ और पुलिस को इसकी जानकारी दी. जब पुलिस ने मामले की जांच की तक माजरा समझ में आया.

Last Wish : कैंसर से लड़ती यह TeenAge लव स्टोरी आपका दिल छू लेगी! पढ़ें…

पुलिस ने बताया कि कंक्रीट से बनी करीब 800 मीटर की सड़क को एक चोर ने बीती रात चुरा लिया था. झू नाम के व्यक्ति ने खुदाई करने वाले मशीन से सड़क को खोदा और उसकी कंक्रीट को एक फैक्ट्री में बेच दिया. पुलिस ने बताया के झू ने कंक्रीट करीब 51 हजार रुपये में बेची. पुलिस के गिरफ्तार करने के बाद झू ने कहा कि उसे अपने काम में कुछ भी गलत नहीं दिखा. उसने कहा कि इस सड़क को कोई भी इस्‍तेमाल नहीं करता था.

ये भी पढ़ें… चीन ने भी माना मोदी का लोहा, कहा-भारत की विदेश नीति चुस्त, निश्चयपूर्ण

उसने पुलिस को बताया कि वह जल्‍द अमीर बनना चाहता था और उसके दिमाग में यह आइडिया आया. पुलिस ने बताया कि झू ने करीब 500 टन कंक्रीट चुरा कर फैक्ट्री को बेचा. सोशल मीडिया पर इस चोरी को लेकर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं आयी हैं. कई लोगों ने इसे क्रिएटिव बताया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें