इस्लामाबाद : पाकिस्तान के विभिन्न जेलों में अभी 399 मछुआरों सहित कुल 457 भारतीय कैदी बंद हैं, जिनकी सूची पाक विदेश मंत्रालय ने भारत के उच्चायोग को सोमवार को सौंपी. पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय का कहना है कि 21 मई, 2008 को पाकिस्तान और भारत के बीच हुए कंसुलर एक्सेस समझौते के प्रावधानों के तहत कैदियों की सूची साझा की गयी है.
इस समझौते के तहत दोनों देशों को अपने-अपने यहां हिरासत में बंद उनके कैदियों की सूची साल में दो बार- एक जनवरी और एक जुलाई को पड़ोसी देश को सौंपनी होती है.
सूची के अनुसार, पाकिस्तान ने आज इस्लामाबाद स्थित भारत के उच्चायोग को उसके यहां जेलों में बंद 457 भारतीय कैदियों की सूची सौंपी है.
इनमें 58 सामान्य कैदी और 399 मछुआरे हैं. पाकिस्तान ने यह भी कहा है कि वह आठ जनवरी को 146 मछुआरों को रिहा करेगा. पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के अनुसार, भारत भी अपने यहां के जेलों में बंद पाक कैदियों की सूची सोमवार को नयी दिल्ली स्थित उच्चायोग को सौंपेगा.