इस्लमाबाद : कश्मीर घाटी में बीते कर्इ महीनों से नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम का उल्लंघन कर भारतीय चौकियों पर निशाना साधकर सेना के जवानों का नुकसान पहुंचाने वाले पाकिस्तान का नापाक इरादा एक बार फिर उजागर हुआ है. मीडिया में इस बात की खबर आ रही है कि पाकिस्तान झेलम नदी पर अरबों डाॅलर की लागत से पनबिजली संयंत्र की योजना को अमली जामा पहनाने जा रहा है.
इसे भी पढ़ेंः पाकिस्तान के बाद अब चीन ने दिखायी अमेरिका को आंख, कहा-पाक की संप्रभुता आैर सुरक्षा चिंताआें पर दे ध्यान
खबर यह आ रही है कि पाकिस्तान ने अपने कब्जे वाले कश्मीर में 700 मेगावाट क्षमता की एक पनबिजली परियोजना तैयार करने का निर्णय लिया है. एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यह परियोजना 1.51 अरब डॉलर के अनुमानित खर्च से 2022 तक तैयार की जायेगी. एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने बताया कि आजाद पत्तन पनबिजली परियोजना सुधानोति जिले में झेलम नदी पर बनेगी. यह इस्लामाबाद से 90 किलोमीटर दूर है.
अखबार ने राष्ट्रीय विद्युत ऊर्जा नियामक प्राधिकरण के हवाले से कहा कि यह परियोजना पाकिस्तान सरकार की मुहिम है और इसे ऊर्जा उत्पादन नीति 2002 के तहत विकसित किया जायेगा.