21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चीन ने बनाया दुनिया का सबसे बड़ा एम्फीबियस प्लेन एजी 600, जानें इसकी खूबी

बीजिंग : चीन ने दुनिया का सबसे बड़ा एम्फीबियस प्लेन एजी 600 बनाया है. इस विमान ने रविवार को पहली उड़ान भरी. दुनिया के अपनी श्रेणी के इस सबसे बड़े विमान की खासियत यह है कि यह यह पानी और जमीन दोनों जगह काम कर सकता है. इस विमान ने सबसे पहले रविवार सुबह जिनवान […]

बीजिंग : चीन ने दुनिया का सबसे बड़ा एम्फीबियस प्लेन एजी 600 बनाया है. इस विमान ने रविवार को पहली उड़ान भरी. दुनिया के अपनी श्रेणी के इस सबसे बड़े विमान की खासियत यह है कि यह यह पानी और जमीन दोनों जगह काम कर सकता है. इस विमान ने सबसे पहले रविवार सुबह जिनवान सिविल एविएशन एयरपोर्ट से अपनी उड़ान भरी. एक घंट की उड़ान के बाद जब इस विमान ने लैंड किया तो लोगों ने इसका स्वागत किया.

चीन ने 2017 के आरंभ में ही इस विमान की टेस्टिंग करना चाहता था, अप्रैल में ग्राउंड टेस्टिंग के बाद इसकी पहली फ्लाइट को कुछ दिनों के लिए टाल दिया गया था. इस विमान का कोड नेम कुनलोंग रखा गया है.


विमान की खासियत

इस विमान की लंबाई 39.6 मीटर है और दोनों पंखों सहित इसकी चौड़ाई 38.8 मीटर है. यह विमान 50 लोगों को ढो सकता है और हवा में लगातार 12 घंटे तक रह सकता है. इस विमान में चार टर्बोप्रोप इंजन लगे हुए हैं. इस विमान के सफल परिचालन से चीन दुनिया के वैसे कुछ देशों में शामिल हो गया जो एम्फीबियस प्लेन बना सकता है.यहविमान मिलिट्री एप्लीकेशन वाला यानी सैन्य प्रयोग केलिएउपयोग में लाया जा सकनेवाला है. पर, यह फायरफाइटिंग और व मैरीन रेस्क्यू के काम में आ सकेगा. यह विमान जंगल में लगी आग को बुझाने में काम आ सकता है और मात्र 20 सेकेंड में 12 टन पानी ढो सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें