13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पीएम मोदी ने लाइन में लगकर डाला वोट, एयरपोर्ट से लेकर पोलिंग बूथ तक की यह 10 खास बातें आप भी जानें

अहमदाबाद : गुजरात विधानसभा की 93 सीटों पर दूसरे चरण के लिए वोटिंग जारी है. इसके लिए उत्तर और मध्य गुजरात के 14 जिलों में वोट डाले जा रहे हैं. इस क्रम में साबरमती के राणिप बूथ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वोट डाला. मुंबई के एक कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद पीएम मोदी […]

अहमदाबाद : गुजरात विधानसभा की 93 सीटों पर दूसरे चरण के लिए वोटिंग जारी है. इसके लिए उत्तर और मध्य गुजरात के 14 जिलों में वोट डाले जा रहे हैं. इस क्रम में साबरमती के राणिप बूथ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वोट डाला. मुंबई के एक कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद पीएम मोदी सीधे वोट डालने अहमदाबाद पहुंचे. इसकी जानकारी उन्होंने अपने ट्विटर वॉल पर भी दी. उन्होंने ट्वीट किया कि मैं वोट डालने के लिए अहमदाबाद निकल चुका हूं. आइए हम यहां वह दस बड़ी बातों से आपको रु-ब-रु करवाते हैं जो अहमदाबाद एयरपोर्ट से पोलिंग स्टेशन तक देखने को मिली…

1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेने एयरपोर्ट पर खुद भाजपा अध्यक्ष अमित शाह पहुंचे. पीएम मोदी ने क्रीम कलर का कुर्ता पहना था जिसके ऊपर नीले रंग की बंडी थी.

2. वोट डालने के लिए पीएम मोदी जैसे ही पोलिंग बूथ पहुंचे, वहां मौजूद लोगों ने ‘मोदी-मोदी’ के नारे से उनका जोरदार स्वागत किया.

3. राणिप बूथ के बाहर लोग घंटों से पीएम मोदी के इंतजार में खड़े थे. वहां कुछ बैंड वाले भी मौजूद थे जो बाजा बजाने में व्यस्त दिखे.

4. अपनी कार से उतरने के बाद पीएम मोदी ने अपने बड़े भाई सोम मोदी के पैर छुए और आशीर्वाद लिया.

5. वोट डालने के लिए पीएम मोदी बूथ में पहुंचे और वहां कतार में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार किया. उनके हाथ में मतदाता पर्ची भी थी.

6. वोट डालने के बाद पीएम मोदी ने वहां मौजूद लोगों से मुलाकात भी की और दूर खड़े लोगों का हाथ हिलाकर अभिनंदन किया.

7. राणिप पोलिंग बूथ में मतदान करके वे जैसे ही बाहर निकले उन्होंने सियाही लगी अपनी अंगुली लोगों को दिखायी और इशारों में उनसे भी मतदान करने की अपील की. 2014 के बाद वे इस मतदान केंद्र में वोट डालने पहुंचे थे.

8. पोलिंग बूथ से निकलकर पीएम मोदी काफी दूर तक पैदल चले और सड़क के दोनों ओर खड़े लोगों का अभिवादन स्वीकार किया. इस दौरान वहां मौजूद लोग ‘मोदी-मोदी’ के नारे लगा रहे थे.

9. मोदी पैदल चल रहे थे और उनके पीछे उनका काफिला रेंग रहा था तभी अचानक वे एक जगह रूके और उनका इंतजार कर रहे एक दिव्यांग युवक से हाथ मिलाकर मुलाकात की. दिव्यांग युवक व्हील चेयर पर था.

10. कुछ दूर पैदल चलने के बाद पीएम मोदी अपनी गाड़ी के गेट पर खड़े हो गए और लोगों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया. उनके पीछे-पीछे एसपीजी के जवान दौड़ लगा रहे थे. थोड़ी दूर आगे बढने के बाद वे अपनी गाड़ी में बैठ गये और उनका काफिला आगे निकल पड़ा. पोलिंग बूथ के बाहर का नजारा रोड शो जैसा नजर आ रहा था.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel