13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गुजरात चुनाव: दलित नेता जिग्नेश के काफिले पर पत्थरबाजी, भाजपा पर लगाया आरोप

पालनपुर: वडगांव के टाकरवाडा और पटोपण गांव में चुनाव प्रचार के दौरान निर्दलीय उम्मीदवार जिग्नेश मेवाणी के काफिले पर अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया. बताया जा रहा है कि उनकी कार पर पत्थर फेंके गये. मेवाणी ने सोमवार से प्रचार शुरू किया था और हमले की जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर दी. उन्होंने कहा […]

पालनपुर: वडगांव के टाकरवाडा और पटोपण गांव में चुनाव प्रचार के दौरान निर्दलीय उम्मीदवार जिग्नेश मेवाणी के काफिले पर अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया. बताया जा रहा है कि उनकी कार पर पत्थर फेंके गये. मेवाणी ने सोमवार से प्रचार शुरू किया था और हमले की जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर दी. उन्होंने कहा कि पर्चा भरने के बाद से ही समाज के सभी लोगों का सहयोग मुझे मिल रहा है उन्होंने भाजपा पर अलगाववाद की राजनीति करने और हमला कराने का आरोप मढ़ा है.

हमले के बाद जिग्नेश ने कुछ तसवीरें ट्विटर पर शेयर की और लिखा, "दोस्तों… आज मुझ पर भाजपा के लोगों ने तकरवाड़ा गांव में अटैक किया. भाजपा भयभीत हो गयी है इसलिए ऐसी हरकत कर रही है, लेकिन मैं तो एक आंदोलनकारी हूं, न डरूंगा न तो झुकूंगा पर भाजपा को तो हराऊंगा ही.

गौर हो कि जिग्नेश बनासकांठा जिले के वडगांव-11 सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं. यहां कांग्रेस ने उनके खिलाफ उम्मीदवार नहीं दिया है.

जानें कौन हैं जिग्नेश मेवाणी

मेहसाणा में जन्मे जिग्नेश मेवाणी पेशे से सोशल एक्टिविस्ट और वकील हैं. उन्होंने ‘आजादी कूच आंदोलन’ चलाया था. इस आंदोलन के माध्‍यम से उन्होंने करीब 20 हजार दलितों को मरे जानवर न उठाने और मैला न ढोने की शपथ दिलायी थी. इस दौरान जिग्नेश ने नारा दिया था कि गाय की पूंछ तुम रखो, हमें हमारी जमीन दो. जिग्नेश ने मास कम्यूनिकेशन और लॉ दोनों की पढ़ाई की है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel