काठमांडो : नेपाल के पूर्वी शहर इटहरी में गुरुवार को सत्तारुढ नेपाली कांग्रेस पार्टी की एक चुनावी रैली में बम विस्फोट होने से चार लोग घायल हो गये. नेपाल में प्रांतीय और संसदीय चुनावों के दूसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार चल रहा है. पुलिस ने बताया कि राजधानी काठमांडो से 366 किलोमीटर दूर उप-महानगरीय शहर इटहरी के भलादमी तोल क्षेत्र में यह विस्फोट हुआ जिसमें दो नाबालिग, एक महिला और एक बुजुर्ग व्यक्ति घायल हो गये.
मंत्री सुमित्रा देवी चौधरी द्वारा बुलायी गयी एक बैठक में मंच के निकट आईईडी विस्फोट हुआ. पुलिस ने बताया कि एक वर्ष के बालक की हालत गंभीर बतायी गयी है क्योंकि उसके सिर में चोट लगी है. 16 वर्षीय किशोर की स्थिति स्थिर बतायी गयी है, लेकिन वह खतरे से बाहर नहीं है. महिला और बुजुर्ग व्यक्ति मामूली रूप से घायल हुए हैं.
सुरक्षाकर्मियों ने टाइमर के साथ लगाये गये एक सॉकेट बम से बड़ा विस्फोट करने की आशंका जतायी है. नेपाल में प्रांतीय और संसदीय चुनावों के दूसरे चरण के लिए सात दिसंबर को मतदान होना है और इसके एक सप्ताह पहले यह विस्फोट हुआ. चुनावों के पहले चरण के लिए 26 नवम्बर को मतदान हुआ था जिसमें लगभग 65 प्रतिशत वोट पड़े थे.
इस बीच, मुख्य जिला अधिकारी गोपाल प्रसाद पाराजुली ने कहा कि उन्होंने भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए सुरक्षा प्रबंधों को बढ़ा दिया है. नेपाली प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा ने काठमांडो में त्रिभुवन यूनिवर्सिटी टीचिंग अस्पताल जाकर पीडतिों का हालचाल जाना. उन्होंने घायलों के इलाज के सभी आवश्यक प्रबंध करने के अस्पताल को निर्देश दिये.