8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राहुल के मंदिर दर्शन पर पीएम मोदी का निशाना, कहा- नेहरू सोमनाथ में नहीं बनवाना चाहते थे मंदिर

राजकोट :गुजरात में चुनावी जंग अपने चरम पर है. इसी क्रम में बुधवार को मोरबी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि अच्‍छा हो या बुरा समय जनसंघ और भाजपा हमेशा मोरबी के लोगों के साथ खड़ा रहा है. ये बात कोई कांग्रेस और उसके नेताओं के बारे में […]

राजकोट :गुजरात में चुनावी जंग अपने चरम पर है. इसी क्रम में बुधवार को मोरबी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि अच्‍छा हो या बुरा समय जनसंघ और भाजपा हमेशा मोरबी के लोगों के साथ खड़ा रहा है. ये बात कोई कांग्रेस और उसके नेताओं के बारे में नहीं कह सकता है. पीएम मोदी ने कहा कि मोरबी से भाजपा का सुख-दुख का नाता है.

पीएम मोदी ने कहा कि ऐसा पहली बार हुआ है कि दिल्ली में तुम्हारा आदमी बैठा है, दोनों हाथों में लड्डू है, पांचों उंगलियां घी में हैं. विकास के नाम पर वोट डलिए. उन्होंने कहा कि मोरबी से मेरा नाता काफी पुराना है, लोकसभा में जब यहां आया था तब आज से आधी भीड़ यहां एकत्रित हुई थी. भाजपा-संघ हमेशा मोरबी के साथ रहे हैं, लेकिन कांग्रेस के नेताओं के बारे में कोई ऐसा नहीं बोल सकता है. पीएम मोदी यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा किजब इंदिरा बहन मोरबी आयीं थी तो उन्होंने गंदी बदबू के कारण नाक पर रूमाल रख लिया था, पर जन संघ और आरएसएस के लिए मोरबी की सड़कें खुशबू है, यह इंसानियत की खुशबू है.

रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि देश में जहां भी आपदा आयी है उसके बाद वहां का विस्तार देखना चाहिए, आपदा के बाद किस तरह समस्या से निपटा जाता है वह गुजरात मॉडल से सीख लेने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि सगा वो है जो दुख में साथ दे, वरना मलाई खाने वाले तो बहुत आते हैं. कांग्रेस का विकास मॉडल हैंडपंप है जबकि गुजरात का विकास मॉडल है नर्मदा का पानी बड़ी पाइपलाइन से घरों में जाना है. पीएम मोदी ने कहा कि जब हम सत्ता में नहीं थे, हमने तब भी मोरबी की सेवा की थी.

सोमनाथ की रैली में क्या बोले पीएम मोदी
गुजरात के मोराबी में एक चुनावी रैली को संबोधित करने के बाद नरेंद्र मोदी ने सोमनाथ के प्राची एक सभा को संबोधित किया. इस रैली में उन्होंने कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी को आड़े हाथ लिया. पीएम मोदी यहां जनता को संबोधित करते हुए कहा कि अगर सरदार पटेल नहीं होते तो फिर सोमनाथ मंदिर संभव नहीं हो पाता. उन्होंने कहा कि आज कुछ लोगों को सोमनाथ की याद आ रही है, मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि क्या वह अपना इतिहास भूल गए हैं? यहां चर्चा कर दें कि पीएम मोदी जहां एक तरफ चुनावी रैली कर रहे हैं तो वहीं कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी सोमनाथ मंदिर के दर्शन करने को पहुंचे हैं. यहां पीएम मोदी ने जवाहर लाल नेहरु का नाम लिए बना उन पर निशाना साधा और कहा कि हमारे देश के पहले प्रधानमंत्री को यहां पर मंदिर बनाने का आइडिया जरा भी अच्छा नहीं आया था. उन्होंने कहा कि नाना ने यहां पर मंदिर नहीं बनवाया है.

आज की रैली

आपको बता दें कि पीएम मोदी आज सूबे में फिर चार रैलियों को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी की रैली राजकोट के मोरबी, सोमनाथ के प्राची, भावनगर के पालिताना और दक्षिणी गुजरात के नवसारी में है.

यहां देखें रैली का पूरा वीडियो

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel