22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ड्रैगन की दोरंगी नीति : मसूद को बचाने के बाद बोला भारत के साथ बेहतर संबंध के लिए करेंगे काम

बीजिंग : पाकिस्तान के आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख मसूद अजहर को वैश्विक आतंकवादी सूची में शामिल करने के भारत के प्रयासों पर चीन के अड़ंगा डालने से दोनों देशों के मध्य उपजे तनाव के बीच चीन ने शुक्रवार को कहा कि वह द्विपक्षीय संबंधों के सतत विकास को बढावा देने के लिए भारत के […]

बीजिंग : पाकिस्तान के आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख मसूद अजहर को वैश्विक आतंकवादी सूची में शामिल करने के भारत के प्रयासों पर चीन के अड़ंगा डालने से दोनों देशों के मध्य उपजे तनाव के बीच चीन ने शुक्रवार को कहा कि वह द्विपक्षीय संबंधों के सतत विकास को बढावा देने के लिए भारत के साथ मिलकर काम करने को तैयार है.

आपको बता दें कि चीन ने पठानकोट आंतकवादी हमले के मास्टरमाइंड मसूद अजहर को वैश्विक आतंकवादी घोषित करने के भारत , अमेरिका तथा अन्य देशों के प्रयासों में गुरुवार को चौथी बार यह कहते हुए अडंगा लगा दिया कि इस पर प्रतिबंध समिति के सदस्यों के बीच आम सहमति नहीं है. भारत ने चीन के इस कदम पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि तुच्छ उद्देश्यों के लिए आंतकवाद के प्रति उदारता दिखाना कम दूरदृष्टि और अनुपयोगी है. चीन के सहायक विदेश मंत्री चेन जिआंगडोंग ने आज मीडिया से कहा कि चीन भारत के साथ अपने संबंधों को बेहद महत्व देता है.

चीन ने अजहर को वैश्विक आतंकवादी के रूप में सूचीबद्ध करने के कदम में डाला अड़ंगा, भारत निराश

जिआंगडोंग ने कहा कि भारत चीन का अहम पड़ोसी मुल्क है. उन्होंने कहा कि चीन नए युग में चीनी गुणधर्म वाली पड़ोसी कूटनीति के तहत पडोसियों के साथ संबंध बनाने की योजना बना रहा है जिसकी अवधारणा हाल ही में संपन्न सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना की बैठक में राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने दी थी.

सहायक विदेश मंत्री ने ब्योरा दिये बगैर कहा, हम नये युग में चीनी गुणधर्म वाली कूटनीति पर चलते हुए भारत के साथ द्विपक्षीय संबंधों को लगातार आगे बढाने के लिए काम करने पर सहमत हैं. अधिकारियों ने यहां कहा कि चीन के विदेश मंत्री वांग यी अगले माह रूस, भारत और चीन के विदेश मंत्रियों की बैठक में शामिल होने के लिए नई दिल्ली जाएंगे. इस दौरान वह भारतीय नेतृत्व से शी के दूसरे कार्यकाल में द्विपक्षीय संबंधों पर भी चर्चा करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें