कोलंबो : श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना ने पार्टी नेतृत्व की कथित रूप से अवमानना करने को लेकर मंगलवारको अपने उप-पर्यटन मंत्री को बरखास्त कर दिया. पिछले एक महीने के अंदर वह सरकार से निकाले गये दूसरे शीर्ष मंत्री हैं. राष्ट्रपति कार्यालय ने बताया कि अरणदिका फर्नांडो को तत्काल प्रभाव से उनके विभाग से बरखास्त कर दिया गया है.
सिरिसेना की श्रीलंका फ्रीडम पार्टी (एसएलएफपी) ने दावा किया था कि प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे की यूनाइटेड नेशनल पार्टी के खिलाफ लगे भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर शीघ्र ही एसएलएफपी के सात सदस्य सरकार से बाहर आ जायेंगे. एसएलएफपी यूनीपी के साथ गठजोड़ में एकता सरकार चला रही है, लेकिन एसएलएफपी के कुछ सदस्य पार्टी के उस धड़े का समर्थन करते हैं जो पूर्व राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे के पक्ष में है.
बरखास्तगी पर फर्नांडो ने कहा, यदि किसी ने यह सोच रखा हो कि मेरी बरखास्तगी दूसरों को रोक लेगी जो सरकार छोड़ने की योजना बना रहे हैं, तो यह एक बड़ी गलती होगी. मैं पार्टी में बना रहूंगा. वैसे तो एसएलएफपी और यूएनपी के बीच कामकाजी व्यवस्था दिसंबर में खत्म होनेवाली है, लेकिन सिरिसेना और विक्रमसिंघे ने पिछले हफ्ते 2020 तक सरकार के आर्थिक दृष्टिकोण का एेलान किया था. यह इस बात का संकेत है कि उनका गठबंधन तोड़ने का इरादा नहीं है.