10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मैक्सिको में 8.2 तीव्रता का जबर्दस्त भूकंप, 32 लोगों की मौत, सुनामी की चेतावनी

मैक्सिको सिटी : मैक्सिको में आये 8.2 तीव्रता के जबर्दस्त भूकंप से मरनेवालों की संख्या बढ़ कर 32 हो गयी है. ओक्साका प्रांत के गर्वनर एलेजांद्रो मुरात ने यह जानकारी दी है. उनके अनुसार 17 लोगों की मौत जुचितान शहर में हुई है. मैक्सिको की भूकंप संबंधी सेवा ने कहा कि भूकंप दक्षिणी चियापास राज्य […]

मैक्सिको सिटी : मैक्सिको में आये 8.2 तीव्रता के जबर्दस्त भूकंप से मरनेवालों की संख्या बढ़ कर 32 हो गयी है. ओक्साका प्रांत के गर्वनर एलेजांद्रो मुरात ने यह जानकारी दी है. उनके अनुसार 17 लोगों की मौत जुचितान शहर में हुई है. मैक्सिको की भूकंप संबंधी सेवा ने कहा कि भूकंप दक्षिणी चियापास राज्य के तटीय शहर तोनाला से करीब 100 किलोमीटर दूर प्रशांत सागर के अपतटीय इलाके में तकरीबन रात 11 बजकर 49 मिनट पर आया. भूकंप के बाद सुनामी की चेतावनी जारी की गयी है. मैक्सिको के राष्ट्रपति ने इसे देश में शताब्दी के सबसे बड़े जलजलों में से एक बताया है. राष्ट्रीय आपदा रोकथाम केंद्र के मुख्यालय से संबोधन में राष्ट्रपति एनरिक पेन्या नीटो ने कहा कि यह रिक्टर पैमाने पर एक बड़ा भूकंप था. इसकी तीव्रता पिछले 100 साल में सबसे अधिक थी. वह मुख्यालय में आपात स्थिति की प्रतिक्रिया की निगरानी कर रहे थे.

अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण ने भूकंप की तीव्रता 8.1 बतायी है जिसका केंद्र जमीन से 69.7 किलोमीटर गहराई पर था. इतनी तीव्रता का भूकंप 1985 में आया था जिसमें मैक्सिको सिटी में 10,000 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी. यह देश में आया सबसे तबाही मचानेवाला भूकंप था. भूकंप इतना शक्तिशाली था कि उसने अपने केंद्र से करीब 800 किलोमीटर दूर उत्तर में स्थित मैक्सिको सिटी में भी घरों और इमारतों को हिला दिया और लोग बाहर भागने लगे. भूकंप के झटके देश के बड़े हिस्से में महसूस हुए.

पेन्या नीटो ने कहा कि चियापास में इमारतों के ढहने से तीन लोगों की मौत हो गयी है. टबैस्को राज्य के गवर्नर ने कहा कि राज्य में दो बच्चों की मौत हो गयी. एक बच्चे की मौत दीवार गिरने की वजह से हुई है, जबकि दूसरे बच्चे को सांस देने के लिए यंत्र लगाया हुआ था और भूकंप की वजह से बिजली आपूर्ति बाधित होने के कारण उसकी मौत हो गयी. आपात स्थिति प्रतिक्रिया एजेंसी के प्रमुख रिकार्डों डे ला क्रूज के मुताबिक, सबसे ज्यादा प्रभावित ओक्साका राज्य का जचिटैन हुआ है जहां 10 लोगों की मौत हुई है. अधिकारियों ने कहा है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है. पेन्या नीटो ने कहा कि मैक्सिको की 12 करोड़ की आबादी में से पांच करोड़ लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किये.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel