श्यामन : पांच देशों के नेताओं की सामूहिक तस्वीरें लिये जाने के साथ ही यहां ब्रिक्स शिखर सम्मेलन शुरू हो चुका है. सम्मेलन शुरू होने के पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने पूरी गर्मजोशी के साथ हाथ मिलाया.
जिनपिंग ने सम्मेलन शुरू होने से पहले ब्राजील, रुस और दक्षिण अफ्रीका के नेताओं की अगवानी की. आपको बता दें कि नौवां ब्रिक्स शिखर सम्मेलन चीन के इस बंदरगाह शहर श्यामन के कन्वेशन सेंटर में हो रहा है और मोदी यहां पहुंचने वाले तीसरे नेता थे. उनके बाद रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन यहां पहुंचे.
VIDEO ब्रिक्स सम्मेलन 2017: बोले पीएम मोदी- शांति और विकास के लिए सहयोग जरूरी
इस खबर के इतर एक ऐसी भी खबर है जो आपको मंत्रमुग्ध कर देगी. जी हां यहां चीनी रेडियो की रिपोर्टर ने हिंदी गाना गाया है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो चला है. वीडियो में नजर आ रहा है कि एएनआइ के रिपोर्टर के आग्रह पर उन्होंने यह गाना गाया जो फिल्म नूरी का है. गाने के बोल हैं आजा रे…आजा ओ मेरे दिलबर आजा…
आप भी सुने यह गाना
#WATCH: Reporter with China Radio, Tang Yuangai sings a Hindi song during the #BRICSSummit in Xiamen (China) pic.twitter.com/dSi3ewzYy3
— ANI (@ANI) September 4, 2017