10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

VIDEO: चीन में ”हातो ” ने मचायी तबाही, 12 की मौत, देखें कैसे कागज के डिब्बे की तरह पलट गया ट्रक

बीजिंग : चीन के दक्षिणी भाग में आये भीषण तूफान ‘हातो ‘ की वजह से कम से कम 12 लोगों की मौत हो गयी और 150 अन्य लोग घायल हुए हैं. पिछले 53 साल में देश के दक्षिणी भाग को प्रभावित करने वाला यह सबसे भीषण तूफान है. कभी पुर्तगाल के नियंत्रण में रहे मकाओ […]

बीजिंग : चीन के दक्षिणी भाग में आये भीषण तूफान ‘हातो ‘ की वजह से कम से कम 12 लोगों की मौत हो गयी और 150 अन्य लोग घायल हुए हैं. पिछले 53 साल में देश के दक्षिणी भाग को प्रभावित करने वाला यह सबसे भीषण तूफान है. कभी पुर्तगाल के नियंत्रण में रहे मकाओ में पिछले 24 घंटे के बिजली आपूर्ति बाधित है. यहां बुधवार रात तूफान के कारण आठ लोगों की मौत हो गयी थी.

स्थानीय मौसम विज्ञान ब्यूरो ने बताया कि तूफान ‘हातो ‘ के कल यहां पहुंचने से पर्ल नदी के मुहाने तक 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलीं और नजदीकी क्षेत्रों में भारी बारिश हुई. ‘साउथ चीन मॉर्निंग पोस्ट ‘ की खबर के अनुसार कम से कम 150 लोग घायल हुए हैं.

चीन सीमा पर तनाव के बावजूद गोली क्यों नहीं चलती?

मकाओ के स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, तूफान तेजी से मकाओ की ओर बढ़ा और तेज हवाओं के कारण एक दीवार गिर गयी जिससे एक पुरुष की मौत हो गयी. एक अन्य व्यक्ति की मौत 11वीं मंजिल से नीचे गिरने पर हुई और तीसरे व्यक्ति की मौत एक ट्रक से कुचल कर हुई.

मुख्य कार्यकारी फर्नांडो चुई साई-ऑन ने बताया कि मकाओ में पिछले 53 साल में आया यह सबसे शक्तिशाली तूफान है और इसका शहर पर काफी गंभीर प्रभाव पडेगा. उन्होंने मृतकों के परिवार वालों के प्रति संवेदना जाहिर की और तूफान प्रभावितों के प्रति सहानुभूति व्यक्त की.

रिपोर्ट के अनुसार चुई ने कहा, ‘ ‘ सरकार पानी और बिजली सेवाओं को बहाल करने की दिशा में लगातार प्रयास कर रही है ताकि मकाओ की जनता जल्द से जल्द अपने सामान्य दिनचर्या में लौट सके.’ ‘ आथर्कि राजधानी हांकांग में तूफानी हवाओं तथा भारी बारिश के कारण 120 से अधिक लोग घायल हो गये.

चीन ने राजनाथ की उम्मीदों को दिया झटका, कहा-भारत डोकलाम से पहले अपने सैनिक हटाये

गुआंगदोंग प्रांत में चार लोगों की मौत हो गयी और एक लापता है. सरकार ने 26,817 लोगों अस्थायी आश्रयों में स्थानांतरित किया गया है. करीब 664 हेक्टेयर कृषि भूमि क्षतिग्रस्त हो गई है. भूस्खलन, बाढ़ और अन्य भूवैज्ञानिक आपदाओं के लिए चेतावनी जारी कर दी गयी है.

वीडियो

https://twitter.com/DavidInglesTV/status/900224222987001861

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें