बार्सिलोना में बड़ा आतंकी हमला, 13 की मौत, पढ़ें क्या कहा प्रत्यक्षदर्शी ने

बार्सिलोना :स्पेन के दो तटीय शहरों बार्सिलोना और कैंब्रिल्स में चालकों के भीड में वाहन घुसाने की दो अलग-अलग घटनाओं में 13 लोगों की मौत हो गयी और 100 से अधिक लोग घायल हो गये. पहली घटना को पुलिस ‘आतंकी हमला ‘ मानकर चल रही है. इसमें एक सफेद वैन के चालक ने कल दोपहर […]
बार्सिलोना :स्पेन के दो तटीय शहरों बार्सिलोना और कैंब्रिल्स में चालकों के भीड में वाहन घुसाने की दो अलग-अलग घटनाओं में 13 लोगों की मौत हो गयी और 100 से अधिक लोग घायल हो गये. पहली घटना को पुलिस ‘आतंकी हमला ‘ मानकर चल रही है. इसमें एक सफेद वैन के चालक ने कल दोपहर मध्य बासर्लिोना में भीड में वाहन घुसा दिया जिससे 13 लोगों की मौत हो गयी. यहां अधिकतर पर्यटकों का जमघट लगा रहता है.
कातालोनिया सरकार ने बताया कि इस हमले के करीब आठ घंटे बाद बासर्लिोना से 120 किमी दक्षिण में कैंब्रिल्स शहर में एक ऑडी ए-3 ने राह चलते लोगों को कुचल दिया जिसमें एक पुलिस कर्मी सहित सात लोग घायल हो गये. इनमें से एक की हालत गंभीर है. कातालोनिया एक स्पेनिश क्षेत्र जहां दोनों शहर स्थित हैं. हमले के बाद हमलावरों और पुलिस के बीच गोलीबारी हुई जिसमें पांचों हमलावर मारे गये. उनमें से कुछ ने विस्फोट बेल्ट पहनी थी.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




