वाशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पुत्री इवांका भारत में 28 नवंबर से शुरू होनेवाले ‘वैश्विक उद्यमिता शिखर सम्मेलन’ में अमेरिकी प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व करेंगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा गुरुवार को सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर घोषणा किये जाने के कुछ घंटों बाद ट्रंप ने भी ट्विटर पर लिखा, ‘इवांका ट्रंप वैश्विक स्तर पर महिला उद्यमिता का समर्थन करने के लिए इस साल भारत में अमेरिकी प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व करेंगी.’ मोदी ने लिखा, ’28 से 30 नवंबर तक हैदराबाद में होनेवाले शिखर सम्मेलन में भारत और अमेरिका शिखर सम्मेलन की सम्मलित रूप से मेजबानी करेंगे.
‘प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘हम हैदराबाद में होनेवाले वैश्विक उद्यमिता शिखर सम्मेलन 2017 में अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करने जा रही इवांका ट्रंप की मौजूदगी को लेकर उत्साहित हैं. ‘इवांका ट्रंप ने भी ट्विटर पर लिखा, ‘जीईएस 2017 सम्मेलन में अमेरिकी प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व करना और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं दुनिया भर के उत्साही उद्यमियों से मिलना गौरव की बात है.’ इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हाथ मिलाते हुए एक तस्वीर भी साझा की.
इस सम्मेलन में इवांका के आने का निर्णय उस समय लिया गया था, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ट्रंप की जून में व्हाइट हाउस में पहली बैठक हुई थी. उल्लेखनीय है कि पैंतीस वर्षीय इवांका अमेरिकी राष्ट्रपति की सलाहकार भी हैं. वह अपने कार्यकाल में महिलाओं और बच्चों से जुडे मामलों की एक मजबूत हिमायती के रूप में उभरी हैं.