7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो दशक में पाकिस्तान के पहले हिंदू मंत्री बने दर्शन लाल कौन हैं?

पाकिस्तान में दो दशक के लंबे अंतराल के बाद संघीय सरकार में किसी हिंदू को मंत्री बनाया गया है. नये प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी ने शुक्रवार को अपने मंत्रिमंडल का गठन किया. उनके 47 सदस्यीय मंत्रिमंडल में 65 वर्षीय दर्शन लाल को राज्य मंत्री के तौर पर शपथ दिलायी गयी है. वह पाकिस्तान के चारों […]

पाकिस्तान में दो दशक के लंबे अंतराल के बाद संघीय सरकार में किसी हिंदू को मंत्री बनाया गया है. नये प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी ने शुक्रवार को अपने मंत्रिमंडल का गठन किया.

उनके 47 सदस्यीय मंत्रिमंडल में 65 वर्षीय दर्शन लाल को राज्य मंत्री के तौर पर शपथ दिलायी गयी है. वह पाकिस्तान के चारों प्रांतों के बीच समन्वय का काम देखेंगे.

जानें कौन हैं दर्शन लाल

  • 10 जनवरी 1952 को जन्मे डॉक्टर दर्शन लाल सिंध प्रांत के घोटकी जिले से ताल्लुक रखते हैं.
  • 65 वर्षीय डॉ दर्शन पुंशी समुदाय से आते हैं. उनके पिता का नाम पिरभूमल है.
  • दर्शन लाल पेशे से डॉक्टर हैं. वह सिंध प्रांत में मीरपुर मथेलो शहरके जाने-माने जनरल फिजीशिन और पीडियाट्रीशियन हैं.
  • वह मीरपुर मथेलो शहर में पिता के नाम पर शुरू किये गये पिरभूमल मेमोरियल चिल्ड्रेन हॉस्पिटल के भी संचालक हैं.
  • साल 2002 में वह पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) से जुड़े.
  • वह साल 2013 में माइनॉरिटी सीट पर पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के टिकट पर दूसरी बार नेशनल असेंबली के लिए चुने गये थे.

यहां यह जानना गौरतलब है कि डॉ दर्शन लाल से पहले, पाकिस्तान पीपल्स पार्टी (पीपीपी) के टिकट पर राणा चंदर सिंह माइनॉरिटी सीट पर साल 1977 से 1999 तक पाकिस्तानी पार्लियामेंटके सदस्य के तौर पर चुने जाते रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें