13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चीन ने सख्‍त लहजे में कहा- व्यापार और उ. कोरिया मामले को आपस में ना जोड़ें ट्रंप

बीजिंग : चीन ने सोमवार को अमेरिकी राष्‍ट्रपति को सख्‍त लहजे में कहा कि अमेरिका को उत्तर कोरिया के परमाणु कार्यक्रम पर वार्ता को व्यापार से नहीं जोड़ना चाहिए. चीन ने यह प्रतिक्रिया ट्रंप के इस आरोप के बाद दी है कि चीन अमेरिका के साथ व्यापार में मुनाफा कमाने के बावजूद प्योंगयांग के खिलाफ […]

बीजिंग : चीन ने सोमवार को अमेरिकी राष्‍ट्रपति को सख्‍त लहजे में कहा कि अमेरिका को उत्तर कोरिया के परमाणु कार्यक्रम पर वार्ता को व्यापार से नहीं जोड़ना चाहिए. चीन ने यह प्रतिक्रिया ट्रंप के इस आरोप के बाद दी है कि चीन अमेरिका के साथ व्यापार में मुनाफा कमाने के बावजूद प्योंगयांग के खिलाफ कोई कदम नहीं उठा रहा.

चीन के उपवाणिज्य मंत्री कियान केमिंग ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘ ‘हमें लगता है कि उत्तर कोरिया परमाणु मामला और चीन-अमेरिका व्यापार दो पूरी तरह अलग क्षेत्रों के दो अलग-अलग मामले हैं. इनका आपस में कोई संबंध नहीं है और इनपर एकसाथ चर्चा नहीं की जानी चाहिए.’ ‘ उन्होंने कहा, ‘ ‘सामान्य रुप से, पारस्परिक निवेश सहित चीन-अमेरिका व्यापार पारस्परिक रुप से लाभदायक है और द्विपक्षीय व्यापार एवं निवेश सहयोग से चीन और अमेरिका दोनों को काफी लाभ हुआ है. ‘
‘ यह बयान ट्रंप की ओर से शनिवार को किए उन ट्वीट के जवाब में आया है जिसमें उन्होंने कहा था कि वह अब चीन को उत्तर कोरिया मामले में ‘ ‘चुप बैठे ‘ ‘ रहने की अनुमति नहीं देंगे. उत्तर कोरिया के एक नई अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल प्रक्षेपित करने के बाद ट्रंप ने यह ट्वीट किया था. ट्रंप ने चीन से कई बार उसके पडोसी देश पर लगाम कसने की अपील की है लेकिन बीजिंग ने वार्ता को व्यवहारिक तरीके से ही किए जाने पर जोर दिया है.

नवाज शरीफ के जाने से चीन की बढ़ सकती है मुश्किलें

ट्रंप ने दो ट्वीट में कहा था, ‘ ‘मैं चीन से बेहद निराश हूं. पूर्व के हमारे मूर्ख नेताओं ने एक साल के व्यापार में उन्हें सैंकडों अरब डॉलर कमाने दिये. फिर भी वह (चीन) उत्तर कोरिया के मसले पर हमारे साथ मिलकर बातों के अलावा कुछ नहीं करता.’ ‘ अमेरिकी राष्ट्रपति ने लिखा, ‘ ‘हम ऐसा जारी नहीं रहने देंगे। चीन इस समस्या को आसानी से सुलझा सकता था. ‘ ‘

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel