10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पनामागेट मामला के तूल पकड़ने से पाकिस्तान में नवाज शरीफ के उत्तराधिकारी पर अटकलें तेज

इस्लामाबाद :पनामापेपरमामले में ज्वाइंट इनवेस्टिगेशन टीम की रिपोर्टआने के बाद पाकिस्तान का राजनीतिक घटनाक्रम अचानक तेज हो गया है. इस मामले में प्रधानमंत्री नवाज शरीफ व उनके बच्चों का नाम आने के कारणअबयहअटकलेंतेजहोगयीहैं किउनकाउत्तराधिकारी कौन बनेगा. पाकिस्तान के राजनीतिक हालात के मद्देनजरइसरेसमें फिलहालनवाजशरीफ केछोटे भाई अौर पंजाब के मुख्यमंत्री शहबाज शरीफ इस रेस में सबसे […]

इस्लामाबाद :पनामापेपरमामले में ज्वाइंट इनवेस्टिगेशन टीम की रिपोर्टआने के बाद पाकिस्तान का राजनीतिक घटनाक्रम अचानक तेज हो गया है. इस मामले में प्रधानमंत्री नवाज शरीफ व उनके बच्चों का नाम आने के कारणअबयहअटकलेंतेजहोगयीहैं किउनकाउत्तराधिकारी कौन बनेगा. पाकिस्तान के राजनीतिक हालात के मद्देनजरइसरेसमें फिलहालनवाजशरीफ केछोटे भाई अौर पंजाब के मुख्यमंत्री शहबाज शरीफ इस रेस में सबसे आगे लग रहे हैं. शहबाज इस संभावना के मद्देनजर परिवार के अंदर और पार्टी पीएमएल-एन में बड़ी सावधानी से अपनी बातें आगे बढ़ा रहे हैं.

उनकी पार्टी के एक नेता नेएकप्रमुख पाकिस्तानी अखबार से कहा है – शहबाज शरीफ बड़ी सावधानी से अपने कार्ड खेल रहे हैं. वे संकट के समय अपने भाई नवाज शरीफ के साथ दिख रहे हैं और इसी समय वे उन लोगों से भी संपर्क कर रहे हैं जो महत्व रखते हैं.

सत्ताधारी पार्टी पाकिस्तान मुसलिम लीग – नवाज के अंदर इस पूरे मुद्दे पर लंबी चर्चा हुई है. इस मुद्दे पर भी चर्चा हुई है कि शहवाज अगर केंद्र में जायेंगे तो राज्य कौन संभालेगा. पर, एक बड़ा सवाल यह है कि क्या पार्टी शहवाज का अासानी से नेतृत्व स्वीकार करेगी, वह भी तब जब अगले साल चुनाव होने हैं.

मालूम हो कि छह सदस्यीय जेआइटी शरीफ परिवार की विदेश में संपत्ति और मनी लांड्रिंग से जुड़े मामले की जांच कर रही है. जेआइटी ने सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में अपनी रिपोर्ट दाखिल की है. इस मामले में नवाज शरीफ उनके दो बेटों व बेटी को पूछताछ का सामना करना पड़ा है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel