जिनेवा : संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी ने कहा है कि सीरिया से विस्थापित हुए लोगों में से करीब पांच लाख विस्थापित इस साल की शुरुआत से अब तक अपने परिवार के सदस्यों को ढूंढने और संपत्ति का पता लगाने के लिए अपने घरों को लौट आये हैं. एजेंसी ने कहा कि ‘सीरिया में वर्ष 2017 में खुद से घर लौटने वालों की उल्लेखनीय प्रवत्ति देखने को मिली है.’
यूएनएचसीआर के प्रवक्ता ने जिनेवा में संवाददाताओं को बताया कि जनवरी से अब तक युद्धग्रस्त देश में 440,000 लोग अपने घरों की ओर लौटे हैं. लोग मुख्य रूप से अलेप्पो, हामा, होम्स और दमिश्क, अंद्रेज महैसिक की ओर लौटे हैं.
एजेंसी के मुताबिक पड़ोसी देशों में भी 31,000 शरणार्थी अपने घरों को लौट आये हैं.