इस्लामाबाद : पाकिस्तान में पंजाब प्रांत के बहावलपुर शहर में तेल के टैंकर में आग लगने से 100 लोगों की मौत हो गयी, जबकि 40 लोग घायल हो गये हैं. घायलों को शहर के विक्टोरिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह जानकारी पाकिस्तानी मीडिया के हवाले से मिली.
बताया जा रहा है कि हादसा आज सुबह नेशनल हाईवे में एक तेल के टैंकर के पलटने के कारण हुआ. टैंकर पलटने के कारण आग भड़क उठी और करीब से गुजरने वाली गाडियों को भी अपने चपेट में ले लिया.