वाशिंगटन : अमेरिका में वाशिंगटन के एक उपनगर में सांसदों के बीच होनेवाले वार्षिक बेसबाॅल खेल आयोजन से पहले बुधवार की सुबह अभ्यास के दौरान एक अज्ञात राइफलधारी ने गोली चलाना शुरू कर दिया जिसमें एक शीर्ष रिपब्लिकन सांसद गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गये और कई सांसद भी जख्मी हो गये. यह सोचा समझा हमला लगता है. वर्जीनिया के एलेक्जेंड्रिया में एक रिपब्लिकन बेसबॉल टीम के अभ्यास के दौरान अज्ञात बंदूकधारी ने गोली चला दी जो हाउस मेजोरिटी व्हिप स्टीव स्कालिसे के कूल्हे पर लगी. 51 साल के स्कालिसे की हालत स्थिर बतायी जाती है. कांग्रेस के एक और सदस्य रोजर विलियम्स भी घायल हो गये, लेकिन यह साफ नहीं है कि वह गोली लगने से जख्मी हुए या किसी दूसरे तरीके से घायल हो गये. एलेक्जेंड्रिया पुलिस के प्रमुख माइकल ब्राउन ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, पांच लोगों को घटनास्थल से उपचार के लिए भेजा गया. कैपिटन पुलिस ने हमलावर को गोली मार दी. उसे हिरासत में लिया गया और अस्पताल ले जाया गया.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह वर्जीनिया के घटनाक्रम पर करीब से नजर रखे हुए हैं और स्कालिसे के जल्द स्वस्थ होने की उम्मीद है. ट्रंप ने ट्वीट किया, लुसियाना के स्टीव स्कालिसे, एक सच्चे मित्र और देशभक्त, बुरी तरह घायल हुए हैं, लेकिन वह पूरी तरह स्वस्थ हो जायेंगे. हमारी प्रार्थनाएं उनके साथ हैं. इससे पहले एक बयान में ट्रंप ने कहा कि उन्हें इस घटना से गहरा दुख पहुंचा है. उन्होंने कहा कि उनकी प्रार्थनाएं कांग्रेस सदस्यों, उनके स्टाफ, कैपिटल पुलिस और सभी प्रभावित लोगों के साथ हैं.
सीनेटर जेफ फ्लेक के अनुसार अभ्यास में करीब 25 सीनेटर शामिल थे. उन्होंने संवाददाताओं को बताया कि सुबह करीब साढ़े छह बजे बंदूकधारी और सांसदों की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकमर्यिों के बीच लगभग 50 गोलियां चलीं. फ्लेक ने कहा कि संदिग्ध एक श्वेत व्यक्ति था जिसकी उम्र 40 से 50 साल के बीच होगी. यह पूछे जाने पर कि क्या गोलीबारी की यह घटना आकस्मिक घटना है. सूत्रों ने सीएनएन से कहा, यह जानबूझकर किया हुआ हमला लगता है. स्कालिसे लुसियाना के प्रतिनिधि हैं जो 2008 में कांग्रेस के लिए निर्वाचित हुए थे. वह रिपब्लिकन स्टडी कमेटी नाम के कंजर्वेटिव हाउस कॉकस के प्रमुख हैं.