झारखंड राज्य संग्रहालय, खेलगांव रांची में नवोदय पूर्ववर्ती छात्र एसोसिएशन झारखंड (NAAJ) का नाज उत्सव धूमधाम से मनाया गया. इस उत्सव में दूर-दूर से कई नवोदयन पहुंचे. ऐसे में गुमला नवोदय विधालय की पूर्व छात्रा संतोषी ने भी इस उत्सव में भाग लिया. संतोषी एक पर्वतारोही है, जो कई बड़े पर्वतों के साथ मांउट एवरेस्ट भी चढ़ चुकी है. प्रभात खबर के साथ खास बातचीत में संतोषी ने स्कूल से लेकर एवरेस्ट फतह करने तक की अपने संघर्षों के बारे में बात की है.
Naaz festival of Navodaya Alumni Association Jharkhand (NAAJ) was celebrated with great pomp at Jharkhand State Museum, Khelgaon Ranchi. Many innovations reached this festival from far and wide. In such a situation Santoshi, former student of Gumla Navodaya Vidyalaya also participated in this festival. Santoshi is a mountaineer, who has climbed Mount Everest along with many big mountains. In a special conversation with Prabhat Khabar, Santoshi talks about her struggles from school to conquering Everest.
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए