mandar by election voting enthusiasm long queues of voters at booths in ranchi grj
Mandar By-Election: रांची के मांडर विधानसभा उपचुनाव के लिए वोटिंग का उत्साह, बूथों पर वोटरों की लंबी लाइन
रांची के मांडर विधानसभा उपचुनाव को लेकर सुबह सात बजे से वोटिंग शुरू हो गयी है. बूथों पर वोटरों की लंबी लाइन लगी है. वोटिंग को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. मांडर विधानसभा के बेड़ो, मांडर, चान्हो, इटकी व लापुंग में मतदान जारी है. इसके लिए 433 मतदान केंद्र बनाए गये हैं.