बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर एरिया बन रहा है. इसका असर झारखंड में भी देखने को मिलेगा. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के रांची स्थित मौसम केंद्र के प्रमुख अभिषेक आनंद ने यह जानकारी दी है. उन्होंने बताया है कि झारखंड के कई जिलों में वज्रपात के साथ वर्षा होने की आशंका है. उन्होंने कहा कि 19 जुलाई से 23 जुलाई तक झारखंड में ऐसी ही स्थिति बनी रहेगी. मौसम केंद्र ने वज्रपात के साथ वर्षा का अलर्ट भी जारी कर दिया है. कहा है कि रांची में 23 जुलाई तक आसमान में बादल छाये रहेंगे. हर दिन कम से कम एक बार या दो बार हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा होगी. अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश 30-31 डिग्री और 23-24 डिग्री रहने की उम्मीद है. बता दें कि पिछले 24 घंटे के दौरान सबसे अधिक 74.7 मिलीमीटर वर्षा सरायकेला-खरसावां के गम्हरिया में हुई है. सबसे अधिक अधिकतम तापमान 35.7 डिग्री गोड्डा में रिकॉर्ड किया गया. सबसे कम न्यूनतम तापमान राजधानी रांची में दर्ज किया गया, जो 23.4 डिग्री सेल्सियस रहा. श्री आनंद ने यह भी बताया कि मानसून ट्रफ इस वक्त फालोदी, कोटा, रायसेन, सिवनी, रायपुर, पुरी से गुजर रहा है. बंगाल की खाड़ी में जो साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है, वह पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी और उससे सटे उत्तरी आंध्र प्रदेश, दक्षिण ओडिशा के तटवर्ती इलाके में है. इसके असर से ही बंगाल की खाड़ी में अगले 24 घंटे के दौरान एक लो प्रेशर का एरिया बनेगा, जिसकी वजह से कई जगहों पर वर्षा होगी.
A low pressure area is forming in the Bay of Bengal. Its effect will also be seen in Jharkhand. This information has been given by Abhishek Anand, head of the Ranchi Meteorological Center of India Meteorological Department (IMD). He has told that there is a possibility of rain with thunderclap in many districts of Jharkhand. He said that from July 19 to July 23, the same situation will continue in Jharkhand. The Meteorological Center has also issued an alert for rain along with thunderclap. It has been said that the sky will remain cloudy in Ranchi till July 23. Light to moderate rainfall will occur at least once or twice every day. The maximum and minimum temperature is expected to be 30-31 degree and 23-24 degree respectively. Let us inform that during the last 24 hours maximum rainfall of 74.7 mm has been received in Gamhariya of Seraikela-Kharsawan. The highest maximum temperature of 35.7 degree was recorded in Godda. The lowest minimum temperature was recorded in the capital Ranchi, which was 23.4 degree Celsius. Shri Anand also informed that the monsoon trough is currently passing through Phalodi, Kota, Raisen, Seoni, Raipur, Puri. The cyclonic circulation that has formed in the Bay of Bengal is over the West-Central Bay of Bengal and adjoining North Andhra Pradesh, South Odisha coast. Because of this, a low pressure area will form in the Bay of Bengal during the next 24 hours, due to which it will rain at many places.
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए