झारखंड में पंचायत चुनान को लेकर हलचल तेज है. झारखंड के कई गांवों में प्रभात खबर ने अपनी यात्रा के दौरान पाया कि पीने के पानी की समस्या सबसे बड़ी है. कई गांवों में लोग पीने के पानी के लिए मिलों का सफर तय करते हैं.
आज सिमडेगा जिले के बानो प्रखंड के सोय पंचायत के कई गांवों में हमें यही परेशानी नजर आयी. पीने के पानी के अलावा 5 सालों में कई गावों तक विकास नहीं पहुंचा है. कई गांव अभी भी बुनियादी सुविधाओं से महरुम है पंचायत में स्वास्थ्य,सड़क शिक्षा पैयजल जैसी सुविधाओं का अभाव है.
पंचायत के कई गांव अभी भी पंचायत मुख्यालय तक पहुंचने के सड़क के अभाव में हैं. पगडंडी के सहारे पंचायत और प्रखंड मुख्यालय तक लोग पहुंचते हैं. पुल नहीं है तो बरसात के दिनों में कई गांव के पंचायत मुख्यालय से ही कट जाते हैं सोय पंचायत में कुल 4219 मतदाता हैं जिसमें 2122 पुरुष मतदाता 2097 महिला मतदाता हैं.