32.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

VIDEO: 3 घंटे में रांची से वाराणसी, झारखंड में बनेंगी 2 लाख करोड़ की सड़कें, रांची में बोले नितिन गडकरी

झारखंड के लोगों को केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने बड़ी सौगात दी है. नितिन गडकरी ने गुरुवार को कहा कि रांची से वाराणसी का सफर महज 2 घंटे में पूरा हो जायेगा. केंद्र की सरकार 2 लाख करोड़ रुपये खर्च करके झारखंड में सड़कों का जाल बिछायेगी.

झारखंड के लोगों को केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने बड़ी सौगात दी है. नितिन गडकरी ने गुरुवार को कहा कि रांची से वाराणसी का सफर महज 3 घंटे में पूरा हो जायेगा. केंद्र की सरकार 2 लाख करोड़ रुपये खर्च करके झारखंड में सड़कों का जाल बिछायेगी. वह रांची में पुराना हाईकोर्ट के पास स्थित मैदान में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. नितिन गडकरी ने रांची से 21 परियोजनाओं का शिलान्यास किया. कहा कि मैं कई बार रांची आया. जबभी यहां आता था, तो लोग पूछते थे कि रांची-जमशेदपुर सड़क का क्या हुआ. कब बनेगी. अब यह सवाल नहीं पूछा जायेगा. मैंने डबल डेकर एलीवेटेड रोड का शिलान्यास किया है. लोगों को इससे सहूलियत होगी. उन्होंने कहा कि योजनाओं का शिलान्यास बस ट्रेलर है. पूरी फिल्म अभी बाकी है. उन्होंने कहा कि आज जिन योजनाओं का शिलान्यास किया है, वे सभी योजनाएं वर्ष 2024 तक पूरी हो जायेंगी. गडकरी ने रांची के सांसद संजय सेठ को इन योजनाओं की ओर ध्यान दिलाने के लिए धन्यवाद दिया. कहा कि आने वाले समय में झारखंड की सड़कें अमेरिका की सड़कों जैसी हो जायेगी. उन्होंने कहा कि रांची में 5 हजार करोड़ रुपये की लागत से ग्रीन कॉरिडोर बनाया जायेगा, जो राज्य के 7 जिलों को जोड़ेगा.

Union Road and Transport Minister Nitin Gadkari has given a big gift to the people of Jharkhand. Nitin Gadkari said on Thursday that the journey from Ranchi to Varanasi will be completed in just 2 hours. The central government will lay a network of roads in Jharkhand by spending Rs 2 lakh crore. He was addressing the program organized at the ground near the old High Court in Ranchi. Nitin Gadkari laid the foundation stone of 21 projects from Ranchi. Said that I came to Ranchi many times. Whenever he used to come here, people used to ask what happened to the Ranchi-Jamshedpur road. When will it be made Now this question will not be asked. I have laid the foundation stone of the double decker elevated road. People will be comfortable with this. He said that the foundation stone of the schemes is the bus trailer. The full film is yet to be released. He said that all the schemes for which the foundation stone has been laid will be completed by the year 2024. Gadkari thanked Ranchi MP Sanjay Seth for drawing attention to these schemes. Said that in the coming time the roads of Jharkhand will become like the roads of America. He said that a green corridor will be built in Ranchi at a cost of Rs 5,000 crore, which will connect 7 districts of the state.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें