कांग्रेस नेता राहुल गांधी के घर दिल्ली पुलिस के जाने का झारखंड प्रदेश कांग्रेस ने जमकर विरोध किया. झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष की अगुवाई में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश भर में सभी प्रखंड मुख्यालयों पर विरोध प्रदर्शन करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का पुतला जलाया. रांची जिला ग्रामीण एवं महानगर ने राजधानी के अल्बर्ट एक्का चौक पर गृह मंत्री का पुतला जलाया. इस दौरान कांग्रेसियों ने भाजपा और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. कहा कि अदाणी के साथ सरकार की सांठगांठ की राहुल गांधी ने पोल खोली, तो भाजपा की सरकार ने उनके घर पुलिस को भेज दिया.
Jharkhand Pradesh Congress strongly opposed the visit of Delhi Police to Congress leader Rahul Gandhi's residence in New Delhi. Party workers led by the President of Jharkhand Pradesh Congress Committee burnt the effigy of Union Home Minister Amit Shah while protesting at all block headquarters across the state. Ranchi District Rural and Metropolitan burnt the effigy of the Home Minister at Albert Ekka Chowk in the capital. During this, the Congressmen fiercely targeted the BJP and the central government. Said that Rahul Gandhi exposed the nexus of the government with Adani, then the BJP government sent the police to his house.
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए