भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड कप 2023 का पहला सेमीफाइनल का मुकाबला खेला जाना है. ऐसे में भारत टीम जब मैदान में उतरेगी तो पूरी तैयारी के साथ उतरेगी. साथ ही साल 2019 के उस जख्म को भी दिल में रखे बदला लेने के इरादे से. लेकिन भारत को पांच कीवियों से सावधान रहने की जरूरत है. भारतीय मूल के रचिन रवींद्र, इनके नाम में भारत के ही कई क्रिकेटरों का नाम छुपा हुआ मिल जाता है. शायद यह भारत के अभी के पसंदीदा कीवी खिलाड़ी है. लेकिन, ये पसंद नापसंद में भी बदल सकती है अगर 15 नवंबर को होने वाले मुकाबले में ये भारत के खिलाफ अच्छे रन लगाते है या विकेट लेते है. इसलिए भारतीय बल्लेबाजों और गेंदबाजों, दोनों को इनके लिए विशेष तैयारी करनी होगी तभी जाकर भारत का सपना साकार होगा.
The first semi-final match of the World Cup 2023 is to be played between India and New Zealand. In such a situation, when the Indian team will enter the field, it will enter with full preparation. Also, keep that wound of the year 2019 in your heart with the intention of taking revenge. But India needs to be cautious of the five Kiwis. Rachin Ravindra is of Indian origin, the names of many Indian cricketers are hidden in his name. Perhaps he is India's favorite Kiwi player right now. But, this like can also turn into dislike if he scores good runs or takes wickets against India in the match to be held on 15th November. Therefore, both Indian batsmen and bowlers will have to make special preparations for this, only then India's dream will come true.