छठ का चार दिवसीय अनुष्ठान कार्तिक शुक्ल चतुर्थी 17 नवंबर दिन शुक्रवार को नहाय-खाय से शुरू हो गया. शनिवार 18 नवंबर को (खरना) में व्रती पूरेदिन का उपवास कर शाम में भगवान भास्कर की पूजा कर प्रसाद ग्रहण करेंगे. बता दें कि कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की आज चतुर्थी तिथि से आत्मशुद्धता, आत्मसंयम, आस्था, उपासना, भक्ति और स्वच्छता का महान पर्व छठ आरंभ हो गया. छठ का पहला दिन ‘नहाय-खाय’ कहलाता है यानी आहार और व्यवहार की शुचिता का दिन. आज कद्दू-भात का प्रसाद ग्रहण करते हैं. इसके साथ ही सूर्योपासना का चार दिनों का कठिन व्रत आरंभ हो जाता है.
The four-day ritual of Chhath started with Nahay-Khay on Friday, 17th November, Kartik Shukla Chaturthi. On Saturday, November 18, in Lohanda (Kharna), the devotees will fast for the whole day and will worship Lord Bhaskar and take Prasad in the evening. Let us tell you that Chhath, the great festival of self-purity, self-control, faith, worship, devotion and cleanliness, has started from today Chaturthi Tithi of Shukla Paksha of Kartik month. The first day of Chhath is called ‘Nahay-Khay’ i.e. the day of purity of diet and behaviour. Today we accept Prasad of pumpkin and rice. With this, the four-day arduous fast of Suryopasana begins.