23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chhat Puja 2023 : ट्रेडिशनल प्लस ट्रेंडी लुक के साथ दिखें सबसे अलग, फॉलो करें ये ईजी मेकअप टिप्स

Make Up Tips : छठ महापर्व लोकआस्था का महापर्व है. एक घर में कहीं छठ होता है तो घर- परिवार के साथ आसपास के लोग भी इसमें बढ़चढ़कर भाग लेते हैं. सबकी भागीदारी से पर्व का उल्लास बढ़ता है. आप पर्व में पारंपरिक भारतीय संस्कृति की लुक को अपना सकती हैं.

Undefined
Chhat puja 2023 : ट्रेडिशनल प्लस ट्रेंडी लुक के साथ दिखें सबसे अलग, फॉलो करें ये ईजी मेकअप टिप्स 10

Make Up Tips : छठ महापर्व में ज्यादातर महिलाएं ट्रेडिशनल लुक में दिखना पसंद करती हैं. ऐसे में अगर आप भी इस छठ पूजा पर ट्रेडिशनल प्लस ट्रेंडी में लुक में दिखना चाहती हैं तो कुछ ईजी और सिंपल मेकअप टिप्स हैं जिन्हें आप फॉलो कर सकते हैं.

Undefined
Chhat puja 2023 : ट्रेडिशनल प्लस ट्रेंडी लुक के साथ दिखें सबसे अलग, फॉलो करें ये ईजी मेकअप टिप्स 11

नहाय खाय के साथ ही चार दिवसीय छठ महापर्व की शुरूआत होती है. हिंदू पंचांग के अनुसार छठ पूजा कार्तिक माह की षष्ठी से शुरू हो जाती है. छठ पूजा पर ज्यादातर महिलाएं ट्रेडिशनल कपड़े पहनती है, ऐसे में आप पूजा के दौरान अगर हल्का और सिंपल मेकअप करती है तो काफी खूबसूरत लगेंगी.

Undefined
Chhat puja 2023 : ट्रेडिशनल प्लस ट्रेंडी लुक के साथ दिखें सबसे अलग, फॉलो करें ये ईजी मेकअप टिप्स 12

ईजी और सिम्पल मेकअप के लिए आप कुछ टिप्स अजमा सकती हैं. सबसे पहले चेहरे पर प्राइमर लगाएं : किसी भी चेहरे को मेकअप से पहले अच्छी तरह से साफ कर लें. चेहरे को सुखा लें और उस पर प्राइमर लगाएं. प्राइमर लगाने से चेहरे पर स्मूद बेस बनेगा. ऐसा करने से फाउंडेशन आराम से चेहरे की स्किन में मिल जाता है.

Undefined
Chhat puja 2023 : ट्रेडिशनल प्लस ट्रेंडी लुक के साथ दिखें सबसे अलग, फॉलो करें ये ईजी मेकअप टिप्स 13

फाउंडेशन : छठ पूजा के लिए हेवी मेकअप अच्छा नहीं लगता है ऐसे में फ्लॉलेस मेकअप लुक के लिए अपने चेहरे नी थोड़ा सा फाउंडेशन लगाएं. इसके लिए अपने स्किन टोन से मैच करता हुआ फाउंडेशन चेहरे पर लगाएं.

Undefined
Chhat puja 2023 : ट्रेडिशनल प्लस ट्रेंडी लुक के साथ दिखें सबसे अलग, फॉलो करें ये ईजी मेकअप टिप्स 14

आईशैडो : सुंदर आंखों की बात ही निराली होती है और आप जब आंखों पर आईशैडो अप्लाई करती हैं तो यह आपके आई मेंकअप को स्मोकी लुक प्रदान करता है.

Undefined
Chhat puja 2023 : ट्रेडिशनल प्लस ट्रेंडी लुक के साथ दिखें सबसे अलग, फॉलो करें ये ईजी मेकअप टिप्स 15

ब्लशर :आई मेकअप के बाद अब बारी आती है गालों की.. गालों पर पिंक कलर का ब्लशर आपके चेहरे का निखार बढ़ा है. ब्लशर लगाने के बाद चीकबोन्स को हाइलाइट करें इसे नॉज ब्रिज पर लगाएं. इससे आपका मेकअप ग्लो करेगा.

Undefined
Chhat puja 2023 : ट्रेडिशनल प्लस ट्रेंडी लुक के साथ दिखें सबसे अलग, फॉलो करें ये ईजी मेकअप टिप्स 16

लिपस्टिक : त्योहार पर जहां पारंपरिक पहनावे में लाल – पीली साड़ियां अधिक शामिल है. उनके साथ डार्क कलर की लिपस्टिक बेहद जचेंगी. अगर आपका रंग हल्का डार्क है तो रेड हॉट लिपस्टिक लगाएं. निखरा हुआ रंग है तो पिंक कलर की लिपस्टिक लगाएं. जिससे आप बेहद खूबसूरत नजर दिखेंगी .

Undefined
Chhat puja 2023 : ट्रेडिशनल प्लस ट्रेंडी लुक के साथ दिखें सबसे अलग, फॉलो करें ये ईजी मेकअप टिप्स 17

बिंदी : किसी भी ट्रेडिशनल कपड़े को जब भी पहनें उसके साथ बिंदी जरूर लगाएं ये आपके मेकअप को पूर्ण करती है.

Undefined
Chhat puja 2023 : ट्रेडिशनल प्लस ट्रेंडी लुक के साथ दिखें सबसे अलग, फॉलो करें ये ईजी मेकअप टिप्स 18

चूड़ियां पारंपरिक पहनावे जैसे कि साड़ी हो या लहंगा या फिर आप सलवार कमीज पहन रही हैं तो कपड़े से मैच करती हुई चूडियां जरूर पहनें .

Also Read: Mehndi Designs for Chhath Puja: शुभ है मेहंदी, 10 मिनट में लगाएं ये सुंदर और आसान मेहंदी डिजाइन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें