भारत मेजबानी में आईसीसी वनडे विश्व कप की शुरुआत 5 अक्टूबर से अहमदाबाद में होगी. इस बार 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं. पांच अक्तूबर से भारत चौथी बार विश्व की मेजबानी करने जा रहा है. हालांकि शुरुआत में विश्व कप 1975 से 1983 तक इंग्लैंड की मेजबानी में खेला गया था. बीसीसीआइ की नाराजगी के बाद 1987 में भारत व पाकिस्तान को मेजबानी मिली थी. पहली बार एक दिवसीय विश्व कप (1975) का आयोजन किया गया, तो मेजबानी इंग्लैंड ने की. 1979 में भी इंग्लैंड की मेजबानी में विश्व कप खेला गया. दोनों बार विश्व विजेता वेस्टइंडीज बना. वर्ष 1983 में फिर यह दायित्व इंग्लैड का मैरीलेबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) ने संभाला. हालांकि 1983 में कपिल देव की कप्तानी में भारत पहली बार विश्व विजेता बना, तो एशिया में क्रिकेट का कद बढ़ गया.
The ICC ODI World Cup, hosted by India, will start from October 5 in Ahmedabad. This time 10 teams are participating. India is going to host the World Cup for the fourth time from October 5. Although initially the World Cup was played under the hosting of England from 1975 to 1983. After BCCI's displeasure, India and Pakistan got hosting rights in 1987. When the One Day World Cup was organized for the first time (1975), it was hosted by England. In 1979 also the World Cup was played in the hosting of England. West Indies became the world champion both times. In the year 1983, this responsibility was again taken over by the Marylebone Cricket Club (MCC) of England. However, when India became world champion for the first time under the captaincy of Kapil Dev in 1983, the stature of cricket increased in Asia.