Dhavni Bhanushali Interview: देश की नई पॉप सेंसेशन सिंगर ध्वनि भानुशाली इंटरनेट और सोशल मीडिया पर धूम मचा रही हैं. ध्वनि का नया गाना ‘नयन’ YouTube ट्रेंडिंग लिस्ट में शुमार है. ध्वनि भानुशाली बिग बॉस-14 में भी गाना प्रमोट करती दिखी थीं. उनके गाने 'लेजा रे' और 'वास्ते' ने भी YouTube पर खूब धमाल मचाया है. 22 साल की ध्वनि 10 जनवरी को मुंबई में लाइव परफॉर्मेंस देने वाली हैं. इसको लेकर ध्वनि भानुशाली ने प्रभात खबर से खास बातचीत की. हमारी खास पेशकश में देखिए उर्मिला कोरी के सवाल और पॉप सेंसेशन ध्वनि भानुशाली के ढेर सारे जवाब.