Atrangi Re Rait Zara Si Song: सारा अली खान (Sara Ali Khan), अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और धनुष (Dhanush) की फिल्म अतरंगी रे (Atrangi Re) का दूसरा गाना रेत जरा सी आज रिलीज हो गया है. गाने में धुनष को सारा, अक्षय संग अपनी लव स्टोरी बता रो पड़ती है. ये गाना काफी खूबसूरत है और इसके बोल भी दिल को छूने वाला है. अरिजीत सिंह और साषा तिरुपति ने इसे गाया है और कंपोज ए आर रहमान ने किया है. इरशाद कामिल के इसके बोल लिरिक्स लिखे है. बता दें कि फिल्म 24 दिसंबर को रिलीज हो रही है.