14 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhabiji Ghar Par Hain Movie: टीवी के बाद अब बड़े पर्दे पर ‘भाबीजी घर पर हैं’, इस दिन रिलीज होगी फिल्म

Bhabiji Ghar Par Hain Movie: लोकप्रिय टीवी सिटकॉम ‘भाबीजी घर पर हैं’ अब फिल्म के रूप में दर्शकों का मनोरंजन करेगा. ‘Bhabiji Ghar Par Hain – Fun On The Run’ 6 फरवरी 2026 को रिलीज होगी, जिसमें आसिफ शेख, शुभांगी अत्रे और रोहिताश्व गौड़ समेत ओरिजिनल स्टारकास्ट नजर आएगी.

Bhabiji Ghar Par Hain Movie: टीवी की दुनिया का सबसे लोकप्रिय और लंबे समय से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा सिटकॉम ‘भाबीजी घर पर हैं’ अब सिनेमाघरों में भी धमाल मचाने के लिए तैयार है. साल 2015 से लगातार दर्शकों को हंसाने वाला यह शो अब एक फीचर फिल्म के रूप में बड़े पर्दे पर दस्तक देने जा रहा है. इस खबर के सामने आते ही फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा.

निर्माताओं ने फिल्म के टाइटल का भी ऐलान कर दिया है. यह फिल्म ‘Bhabiji Ghar Par Hain– Fun On The Run’ नाम से रिलीज होगी. खास बात यह है कि फिल्म को 6 फरवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा. टीवी से फिल्म तक का यह सफर भारतीय टेलीविजन इंडस्ट्री के लिए एक बड़ा और खास मौका माना जा रहा है.

ओरिजिनल स्टारकास्ट करेगी वापसी

फिल्म में शो की लोकप्रिय और पसंदीदा स्टारकास्ट नजर आएगी. आसिफ शेख एक बार फिर विभूति नारायण मिश्रा के किरदार में दर्शकों को गुदगुदाएंगे, वहीं रोहिताश्व गौर मनमोहन तिवारी के रोल में अपनी देसी स्टाइल से हंसी का तड़का लगाएंगे. शुभांगी अत्रे भी अंगूरी भाबी के अपने चर्चित किरदार में नजर आएंगी.

नए चेहरे जोड़ेंगे नया रंग

फिल्म में कुछ नए और दमदार कलाकारों की भी एंट्री होगी. भोजपुरी और बॉलीवुड अभिनेता रवि किशन, मुकेश तिवारी और निरहुआ अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे. माना जा रहा है कि ये कलाकार कहानी में नया ट्विस्ट और अलग तरह का हास्य जोड़ेंगे, जिससे फिल्म का मनोरंजन स्तर और बढ़ेगा.

शो की पहचान रहेगा फिल्म की जान

‘भाबीजी घर पर हैं’ अपनी साफ-सुथरी कॉमेडी, मजेदार डायलॉग्स और अनोखे किरदारों के लिए जाना जाता है. फिल्म में भी शो की वही पहचान और हल्का-फुल्का हास्य देखने को मिलेगा. मेकर्स का दावा है कि फिल्म शो के यूनिवर्स को और बड़ा करेगी और दर्शकों को एक नया अनुभव देगी.

टीवी के बाद अब बड़े पर्दे पर इस लोकप्रिय शो को देखना फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है. अब सभी की नजरें फरवरी 2026 पर टिकी हैं, जब ‘भाबीजी घर पर हैं’ सिनेमाघरों में हंसी का तूफान लेकर आएगी.

Pushpanjali
Pushpanjali
मेरा नाम पुष्पांजलि है और मैं पिछले दो साल से प्रभात खबर डिजिटल के साथ जुड़ी हूं. इस दौरान मैं फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी खबरों और ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. मेरा मुख्य फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, और बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स पर रहता है. मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि जटिल और तकनीकी खबरों को भी पाठकों के लिए सरल, रोचक और पठनीय अंदाज में प्रस्तुत किया जाए, ताकि वे न सिर्फ खबर को समझ सकें बल्कि उससे जुड़े भी महसूस करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel