Weather Report Today: देश के साथ ही बिहार में भी मौसम ने करवट ली है. प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कनकनी और बढ़ गयी है. पूरे प्रदेश में दिन का पारा सामान्य की तुलना में तीन से छह डिग्री नीचे चल रहा है. वहीं, पछुआ और दक्षिण-पश्चिमी हवा की वजह से दक्षिणी बिहार की तुलना में विशेष रूप से उत्तरी-पूर्वी बिहार में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. देश में सर्दी लगातार पैर पसार रही है, ऐसे में कितनी सर्द होंगी आपकी शहर की रातें और दिन की धूप राहत लाएगी या सितम ढ़ाएगी, देखिये इस रिपोर्ट में