Corona Vaccination: भारत में कोरोना संक्रमण से बचाव और वैक्सीनेशन के लिए ड्राई रन किया गया. इसी बीच कई मीडिया रिपोर्ट्स में जिक्र किया गया है कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए दी जाने वाली वैक्सीन की तैयारियां अंतिम चरण में हैं. केंद्र सरकार ने कोविड-19 वैक्सीन की पैकेजिंग और ट्रांसपोर्टेशन के लिए दिशानिर्देश जारी किए हैं. गाइडलाइंस में खास तौर पर जिक्र किया गया है कि वैक्सीन के ट्रांसपोर्टेशन के वक्त -8 सेल्सियस से -70 डिग्री सेल्सियस के बीच तापमान बनाए रखने के लिए ड्राई आइस का इस्तेमाल करें. देखिए क्या है ड्राई आइस और क्यों होता है इस्तेमाल?