Bihar Board 12Th Results Video Update: आखिरकार होली से पहले बिहार बोर्ड के 12वीं के नतीजे जारी कर दिए गए हैं. बिहार के शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने रिजल्ट जारी किया. इस बार कुल 10.45 लाख पास हुए हैं. इनका पासिंग प्रतिशत 78.04 फीसदी है. तीनों विषयों की बात करें तो कॉमर्स में सबसे बेहतर रिजल्ट हुआ है. कॉमर्स में कुल 91.4 % परीक्षार्थी हुए पास हैं. जबकि, आर्ट्स में 79.97 % और साइंस में 76.28 % परीक्षार्थी पास हुए हैं. देखिए हमारी लेटेस्ट अपडेट.