28.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Antyoday Yojana: झारखंड में 6 माह तक गरीबों को नहीं मिली चीनी, मंत्री रामेश्वर उरांव ने दी सफाई

Antyoday Yojana: प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत मिलने वाले राशन के बैकलॉग के बारे में श्री उरांव ने कहा कि राज्य सरकार पर चावल देने का बोझ है. एफसीआइ ही दो माह देर से अनाज देता है. गरीब कल्याण योजना हम समय से पूरा करना चाहते हैं. ट्रांसपोर्टिंग के कारण भी देरी होती रही है.

झारखंड में अंत्योदय योजना के तहत 6 महीने तक गरीबों को चीनी नहीं मिली. इस पर हेमंत सोरेन सरकार में खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने सफाई दी है. उन्होंने कहा है कि यह सही है कि अंत्योदय परिवार को 6 माह से चीनी नहीं मिली. उन्होंने कहा कि असल में सिंगल टेंडर हो रहा था. इसमें चीनी की कीमत बाजार की कीमत से अधिक कोट (43 रुपये प्रति किलो) की जा रही थी. हम बाजार भाव से अधिक में चीनी खरीदने के लिए तैयार नहीं थे. फिर से टेंडर हुआ. लोगों ने बाजार मूल्य से कम कीमत कोट की. इसके बाद खरीद हुई और चीनी की आपूर्ति शुरू हो गयी है. रांची की चीनी हजारीबाग चली गयी थी, उसको वहां से लाना पड़ा. उन्होंने कहा कि जल्दी ही रांची में भी चीनी की आपूर्ति शुरू हो जायगी. उन्होंने बताया कि दाल का वितरण दिसंबर माह से शुरू हो जायेगा. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत मिलने वाले राशन के बैकलॉग के बारे में श्री उरांव ने कहा कि राज्य सरकार पर चावल देने का बोझ है. एफसीआइ ही दो माह देर से अनाज देता है. गरीब कल्याण योजना हम समय से पूरा करना चाहते हैं. ट्रांसपोर्टिंग के कारण भी देरी होती रही है. रामेश्वर उरांव ने ये बातें प्रभात खबर की ओर से आयोजित ‘संवाद’ कार्यक्रम में कहीं. आप भी देखें रामेश्वर उरांव का प्रभात खबर एक्सक्लूसिव इंटरव्यू…

Under Antyodaya scheme in Jharkhand, poor people did not get sugar for 6 months. On this, Food and Supplies Minister Dr Rameshwar Oraon has given clarification in the Hemant Soren government. He has said that it is true that Antyodaya family did not get sugar for 6 months. He said that actually a single tender was being done. In this, the price of sugar was being quoted above the market price (Rs 43 per kg). We were not ready to buy sugar above the market price. Tender again. People quoted the price less than the market price. After this procurement took place and the supply of sugar has started. The sugar of Ranchi had gone to Hazaribagh, it had to be brought from there. He said that soon the supply of sugar will start in Ranchi also. He told that the distribution of pulses will start from the month of December. Regarding the backlog of ration available under the Pradhan Mantri Garib Kalyan Yojana, Mr. Oraon said that the burden of providing rice is on the state government. Only FCI gives food grains late by two months. We want to complete the Garib Kalyan Yojana on time. There have also been delays due to transportation. Rameshwar Oraon said these things in the ‘Samvad’ program organized by Prabhat Khabar. You also see Dr Rameshwar Oraon’s Prabhat Khabar exclusive interview…

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें