Video: भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने बीजेपी सांसद कंगना रनौत को कथित तौर पर थप्पड़ मारने वाली सीआईएसएफ की महिला जवान का समर्थन किया है. उन्होंने आरोपी कांस्टेबल का बचाव करते हुए कहा है कि मामले की जांच होनी चाहिए. इसके अलावा टिकैत ने नेताओं को प्रदर्शनकारी किसानों को खालिस्तानी या उनके समर्थक करार देने के खिलाफ भी आगाह किया है. टिकैत ने कहा कि एयरपोर्ट पर सांसद कंगना रनौत के साथ जो कुछ भी हुआ, वह बहस के दौरान हुआ था. उन्होंने कहा कि आरोपी कांस्टेबल ने कंगना रनौत को थप्पड़ नहीं मारा था. बल्कि दोनों के बीच बहस हुई थी. टिकैत ने कहा कि जब किसान अपना विरोध प्रदर्शन कर रहे थे उस समय कंगना ने एक बयान दिया था कि महिला प्रदर्शनकारियों ने धरने के लिए 100 से 200 रुपये लिये हैं. इस बयान से आरोपी आहत थी. टिकैत ने कहा कि पूरा पंजाब उनके साथ है. देखें वीडियो
लेटेस्ट वीडियो
Video: आरोपी महिला जवान को मिला राकेश टिकेत का सपोर्ट
कंगना रनौत थप्पड़ मामले में भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने आरोपी महिला कांस्टेबल का बचाव किया है. टिकैट ने कहा कि आरोपी ने कंगना को थप्पड़ नहीं मारा, बल्कि दोनों के बीच बहस हुई थी. उन्होंने कहा कि मामले की जांच होनी चाहिए.
Modified date:
Modified date:
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
