Ajey The Untold Story : फिल्म अजेय का जलवा, थिएटरों में गूंजे योगी-योगी और जय श्रीराम के नारे

अजय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ अ योगी
Ajey The Untold Story : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जीवन पर आधारित फिल्म "अजय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ अ योगी" आखिरकार सिनेमाघरों में रिलीज हो गई. आइए जानते हैं फिल्म के बारे में खास बात.
Ajey The Untold Story : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जीवन पर आधारित बायोपिक ‘अजेय’ शुक्रवार को पूरे प्रदेश में रिलीज हुई. पहले ही दिन सिनेमाघरों में भारी भीड़ उमड़ी और कई जगहों पर सभी शो हाउसफुल रहे. टिकट खिड़कियों के बाहर लंबी कतारें और अंदर दर्शकों की तालियाँ फिल्म की शुरुआती सफलता का संकेत देती हैं.
फिल्म अजेय में प्रेरणा और संघर्ष का चित्रण
फिल्म में साधारण परिवेश से निकलकर गोरक्षनाथ मठ की दीक्षा तक और फिर राजनीतिक जीवन की ऊँचाइयों तक पहुँचने की यात्रा को केंद्र में रखा गया है. दर्शकों का कहना है कि कहानी प्रेरक है और इसमें योगी आदित्यनाथ की छवि को ‘अडिग और संघर्षशील’ नेता के रूप में दर्शाया गया है.
फिल्म अजेय पर जनता की प्रतिक्रिया
कई युवाओं ने इसे प्रेरणा देने वाली फिल्म बताया. जिसने उन्हें कठिनाइयों से जूझने का हौसला दिया. धार्मिक शहरों जैसे अयोध्या और वाराणसी में फिल्म को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला. हालांकि, कुछ दर्शकों का कहना है कि फिल्म में आलोचनात्मक पहलुओं और विवादित घटनाओं को बहुत हल्के ढंग से लिया गया है. जिससे यह अधिकतर एकतरफ़ा प्रस्तुति जैसी लगती है.
फिल्म अजेय को लेकर शुरुआती रुझान
रिलीज के पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर अच्छे कलेक्शन की शुरुआती रिपोर्ट सामने आई. प्रमुख किरदार अनंत जोशी की एक्टिंग को दर्शकों ने सराहा, जबकि परेश रावल और दिनेश लाल यादव जैसे कलाकारों की भूमिकाओं ने भी गहराई जोड़ी. फिल्म का माहौल इतना जोशीला रहा कि कई थिएटरों में दर्शक “योगी-योगी” और “जय श्रीराम” के नारों से गूंज उठे.
‘अजेय’ ने पहले दिन ही यह साफ कर दिया कि योगी आदित्यनाथ का जीवन आम दर्शकों के लिए आकर्षण का विषय है. जहां एक ओर फिल्म को भारी समर्थन और भावनात्मक जुड़ाव मिला है. वहीं दूसरी ओर आलोचनात्मक नजरिए से यह सवाल भी उठ रहा है कि क्या यह बायोपिक वास्तविक घटनाओं का संतुलित चित्रण कर पाई है. आने वाले दिनों में टिकट बिक्री और समीक्षाएँ तय करेंगी कि यह फिल्म लंबी दौड़ में कितना असर डाल पाती है.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




