29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

ट्विटर यूजर्स ने योगी सरकार के प्रयासों को सराहा, टॉप ट्रेंड बना #स्वच्छ_यूपी_सशक्त_यूपी

इस हैशटैग के जरिए ट्विटर यूजर्स ने योगी सरकार की प्रदेश में स्वच्छता के लिए चलाए जा रहे तमाम अभियानों को सराहा. वहीं प्रदेश को सशक्त बनाने के लिए बेहतर कानून व्यवस्था और इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास की भी प्रशंसा की.

Lucknow: स्वच्छ और सशक्त उत्तर प्रदेश बनाने की मुहिम में जुटी योगी सरकार की इस मुहिम को सोशल मीडिया पर भी लोगों को व्यापक समर्थन मिल रहा है. इसी कड़ी में शनिवार को सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर #स्वच्छ_यूपी_सशक्त_यूपी टॉप ट्रेंडिंग में शुमार हो गया.

इंडिया ट्रेंड्स में नंबर एक पायदान पर रहा हैशटैग

इस हैशटैग के जरिए ट्विटर यूजर्स ने योगी सरकार की प्रदेश में स्वच्छता के लिए चलाए जा रहे तमाम अभियानों को सराहा. वहीं प्रदेश को सशक्त बनाने के लिए बेहतर कानून व्यवस्था और इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास की भी प्रशंसा की. नतीजतन, कुछ ही देर में यह हैशटैग ट्विटर के इंडिया ट्रेंड्स में नंबर एक पायदान पर पहुंच गया और चार घंटे तक टॉप ट्रेंडिंग टॉपिक में शुमार रहा.

पूरी तरह आर्गेनिक रहा ट्रेंड

इस दौरान स्वच्छ_यूपी_सशक्त_यूपी को टैग करते हुए 15.2 हजार से ज्यादा ट्वीट और रिट्वीट किए गए. 31.2 हजार इंगेजमेंट के साथ इस हैशटैग ट्रेंड की पोटेंशिअल रीच का आंकड़ा 19.86 करोड़ लोगों तक रहा. खास बात है कि कि ये ट्रेंड पूरी तरह आर्गेनिक था.

लोगों ने इस तरह अपनी भावनाएं की व्यक्त

अनुज तिवारी नाम के एक यूजर ने लिखा, ‘योगी जी के नेतृत्व में नया उत्तर प्रदेश शिक्षा, चिकित्सा, रोजगार, निवेश, इंफ्रास्ट्रक्चर आदि क्षेत्रों में लोहा मनवा रहा है. हर जनपद में मेडिकल कॉलेज बन रहा है, विश्वविद्यालय बन रहे हैं, लाखों-करोड़ के निवेश आ रहे हैं, रिकॉर्ड एक्सप्रेसवे बन चुके हैं.’

डॉ. प्राची साध्वी ने लिखा, ‘यूं ही नहीं यूपी की अलग पहचान बनी है. योगी जी ने प्रदेश को स्वच्छ भी बनाया है और सशक्त भी.’ अरुण यादव नाम के एक यूजर ने लिखा, ‘योगी जी ने यूपी से माफिया और गंदगी दोनों का सफाया कर दिया है.’

एक अन्य यूजर सुधीर मिश्रा ने लिखा, ‘पुरानी सरकारों में यूपी के शहरों का नाम सबसे ज्यादा गंदगी वाले शहरों में आता था, आज वह शहर योगी सरकार में स्वच्छता की रैंक में ऊपर हैं.’ राहुल कुमार वाल्मीकि ने लिखा, ‘पिछले 5 वर्षों में यूपी बहुत निखरा है. उद्योगों का विस्तार हुआ है, प्रदेश के युवाओं को स्वरोजगार के बेहतर अवसर प्राप्त हुए हैं. महाराज जी के नेतृत्व में यूपी सशक्त हुआ है’.

Also Read: UP By-Election: आज थम जाएगा उपचुनाव के लिए प्रचार का शोर, 5 दिसंबर को मतदाता रचेंगे इतिहास
सीएम ऑफिस ने भी हैशटैग पर किए ट्वीट

सीएम ऑफिस की ओर से भी इस हैशटैग पर ट्वीट किए गए. इन ट्वीट्स में प्रदेश में स्वच्छता को लेकर चलाए जा रहे कार्यक्रमों और प्रदेश को सशक्त बनाने के लिए किए गए प्रयासों की जानकारी दी गई. वहीं ट्विटर यूजर्स ने भी इस हैशटैग के जरिए अपनी बात रखी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें