10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अलीगढ़ में सोते समय पति के पैर बांध पत्नी ने हंसिया से की थी हत्या, जानें इस अपराध के पीछे की वजह

अलीगढ़ के थाना अकराबाद क्षेत्र अंतर्गत कस्बा कौडियागंज में 13, 14 अगस्त की रात्रि में घर में सोये हुए व्यक्ति भावुद्दीन उर्फ नहना पुत्र नजीर खां की लाश मिली थी. अज्ञात व्यक्ति द्वारा हत्या कर देने सम्बंध में वादी फखरुद्दीन पुत्र नजीर खां द्वारा दी गई तहरीर दी गई.

Aligarh News: अलीगढ़ में पत्नी ने पति के सोते समय चारपाई से पैर बांध दिये, फिर घर में रखी हंसिया से लगातार वार कर हत्या कर दी. एक माह बाद अलीगढ़ पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए आरोपित पत्नी को गिरफ्तार कर लिया.

मुकदमा पंजीकृत किया गया

अलीगढ़ के थाना अकराबाद क्षेत्र अंतर्गत कस्बा कौडियागंज में 13, 14 अगस्त की रात्रि में घर में सोये हुए व्यक्ति भावुद्दीन उर्फ नहना पुत्र नजीर खां की लाश मिली थी. अज्ञात व्यक्ति द्वारा हत्या कर देने सम्बंध में वादी फखरुद्दीन पुत्र नजीर खां द्वारा दी गई तहरीर दी गई. इसके आधार पर धारा 302, 328 में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया था. 

पत्नी ने ही की थी सोते हुए पति की हत्या

चूंकि लाश घर पर चारपाई पर मिली थी, तो पुलिस को परिवार के सदस्यों पर ही शक गया. जिसके आधार पर वादी मुकदमा, पत्नी, मृतक के रिश्तेदारों में बहनोई, साले से कड़ाई से पूछताछ की गयी, तो मृतक की पत्नी ने पति की हत्या करना स्वीकार लिया. मृतक की पत्नी समा निवासी आरा मशीन चौराहा, कस्बा कौड़ियागंज, थाना अकराबाद को हत्या में प्रयुक्त हंसिया समेत गिरफ्तार कर लिया.

पति की प्रताड़ना से परेशान होकर की हत्या

गिरफ्तार समा ने पुलिस को बताया कि पति उसके साथ आये दिन मारपीट करता था, जिससे वह परेशान थी. इतना ही नहीं पति अपनी पुत्री के साथ भी मारपीट करने लगा था. पति के अत्याचारों से त्रस्त होने पर एक रात पति के सोते समय चारपाई से पैर बांध दिये और हंसिये से वार कर हत्या कर दी. अभियुक्ता की निशानदेही पर आला कत्ल हंसिया की बरामदगी हो गई है.

Also Read: अलीगढ़ में कुत्तों का आतंक, फिर भी नगर निगम में नहीं रजिस्ट्रेशन की कोई व्यवस्था

रिपोर्ट : चमन शर्मा

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel