24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP: शिमला से ठंडा हुआ बरेली, कड़ाके की ठंड के बीच मना New Year का जश्न, जानें शीतलहर से कब मिलेगी निजात

बरेली में नए साल का जश्न कड़ाके की ठंड के बीच मनाया गया. लोगों ने जमकर धमाल मचाया. शनिवार रात बरेली का तापमान शिमला से भी नीचे था. उत्तराखंड के पहाड़ों पर होने वाली बर्फबारी के कारण बरेली में भी गलन थी. नए साल की सुबह से शीतलहर चलने लगी है.

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली में नए साल का जश्न कड़ाके की ठंड के बीच मनाया गया. लोगों ने जमकर धमाल मचाया. शनिवार रात बरेली का तापमान शिमला से भी नीचे था. मगर, इसके बाद भी ठंड नए साल के जश्न में कोई व्यवधान नहीं डाल सकी. पड़ोसी प्रदेश उत्तराखंड के पहाड़ों पर होने वाली बर्फबारी के कारण बरेली में भी गलन थी. नए साल की सुबह से शीतलहर चलने लगी है. यह चार जनवरी तक चलने की उम्मीद है.

बरेली के तापमान में भारी गिरावट

बरेली का तापमान लगातार गिर रहा है, जिसके चलते ठंड बढ़ गई है. लोगों की ठंड से कपकपी बंधने लगी है. इसके साथ ही कोहरा भी काफी बढ़ गया है, जो ट्रेन बसों के साथ ही राहगीरों के लिए मुश्किल बन गया है. ठंड और कोहरे का यह सिलसिला नए साल के जश्न तक कायम रहा. हालांकि, मौसम वैज्ञानिकों ने ठंड और कोहरे के साथ नए साल का आगाज होने की उम्मीद पहले ही जताई थी. बरेली में कड़ाके की ठंड को देखते हुए डीएम के निर्देश पर बीएसए ने एक जनवरी तक स्कूलों कर दी है. शनिवार रात बरेली का न्यूनतम तापमान 4 डिग्री रह गया था, जबकि शिमला का न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस था.

 बरेली में 12 बजे खत्म हुआ कोहरा

बरेली का अधिकतम तापमान तीन डिग्री गिरकर 18 डिग्री सेल्सियस रह गया है.रविवार सुबह न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. शनिवार रात काफी कोहरा था. यह रविवार दोपहर 12 बजे खत्म हो सका. कोहरे के चलते लोगों को काफी दिक्कत हुई. कोहरे के कारण हाईवे पर वाहन रेंग रहे थे. इसके साथ ही रात की ट्रेन भी सुबह आ सकीं.

पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी से बढ़ी गलन

बरेली के पड़ोस में स्थित उत्तराखंड के पहाड़ पर बर्फबारी हो रही है. पहाड़ की ठंडी हवाओं से बरेली में गलन बढ़ गई है. जिसके चलते बरेली का मौसम ठंडा हो गया है. ठंडी हवाओं से न्यूनतम तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है.

22 घंटे बाद आई ट्रेन, यात्री ठंड में ठिठुरे

ठंड के साथ ही कोहरे ने लोगों की मुश्किल को और बढ़ा दिया है. रोडवेज बस अड्डों पर रात में पूरी तरह से सन्नाटा नजर आ रहा था. ठंड के कारण यात्री बसों से सफर करने में बच रहे हैं. इसके साथ ही ट्रेन घंटों की देरी से चल रही हैं. बरेली स्टेशन पर 16 घंटे बाद ट्रेन आई है. इससे यात्रियों को पूरी रात स्टेशन पर ठिठुरना पड़ा.

Also Read: UP Weather Update: लखनऊ में शीतलहर से हल्की राहत, कोहरे से ढकी राजधानी, जानें कहां कैसा रहेगा आज का मौसम

रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें