14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कोरोना के कारण पत्रकारों की मृत्यु होने पर परिजनों को 10 लाख आर्थिक सहायता, यूपी की योगी सरकार का ऐलान

लखनऊ : कोरोनावायरस संक्रमण (Coronavirus) से जिन पत्रकारों (Journalist) की मृत्यु होगी उनके परिजनों को 10 लाख रुपये की सहायता राशी दी जायेगी. उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार (Yogi Adityanath) ने हिंदी पत्रकारिता दिवस (Hindi Journalism Day) के अवसर पर यह ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि जिन पत्रकारों की मृत्यु कोरोना संक्रमण के कारण होती है उनके परिजनों को राज्य सरकार की ओर से 10 लाख रुपये की सहायता राशी प्रदान की जायेगी.

लखनऊ : कोरोनावायरस संक्रमण (Coronavirus) से जिन पत्रकारों (Journalist) की मृत्यु होगी उनके परिजनों को 10 लाख रुपये की सहायता राशी दी जायेगी. उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार (Yogi Adityanath) ने हिंदी पत्रकारिता दिवस (Hindi Journalism Day) के अवसर पर यह ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि जिन पत्रकारों की मृत्यु कोरोना संक्रमण के कारण होती है उनके परिजनों को राज्य सरकार की ओर से 10 लाख रुपये की सहायता राशी प्रदान की जायेगी.

बता दें कि कई राज्यों ने पत्रकारों को कोरोना वारियर्स घोषित किया है और उनके टीकाकरण भी प्राथमिकता के आधार पर किये जा रहे हैं. वहीं कोरोना संक्रमण के कारण पत्रकारों की मौत पर उनके परिजनों को आर्थिक सहायता भी मुहैया करायी जा रही है. जबकि कई राज्यों के पत्रकार राज्य सरकारों से पत्रकारों को कोरोना वारियर्स घोषित करने की मांग कर रहे हैं.

देश भर में कोरोनावायरस संक्रमण को कवर करते हुए हजारों पत्रकार कोविड पॉजिटिव हुए और उनमें से सैकड़ों की जान चली गयी. योगी सरकार ने एक दिन पहले कोरोना संक्रमण के कारण अपने माता-पिता दोनों को खो देने वाले अनाथ बच्चों के संरक्षण का भी संकल्प दुहराया है. उन्होंने कहा कि ऐसे बच्चों की देख-रेख और परवरिश का जिम्मा सरकार उठायेगी.

Also Read: UP News : अनूठी पहल! पहले वैक्सीनेशन कराओ, तब शराब पाओ, जानें पूरा मामला

अनाथ बच्चों के लिए योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना शुरू की है. योजना की घोषणा करते हुए उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण अनेक बच्चों ने अपने माता-पिता को खो दिया है. ऐसे बच्चों की देखभाल, उनके लिए सम्मानजनक जीवन और उन्नति के अवसर सुनिश्चित करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार कृतसंकल्पित है. बच्चे समाज का भविष्य हैं, उनका संरक्षण हमारी शीर्ष प्राथमिकता है.

केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के 7 साल पूरे होने पर उत्तर प्रदेश के 23000 गावों में भाजपा कार्यकर्ता, सांसद, विधायक और अधिकारी सेवा कार्य करेंगे. सांसद, विधायक सहित जन प्रतिनिधि गांवों में कोरोना की स्थिति का आकलन करेंगे और कोरोना संक्रमण के कारण हासिए पर आ गये परिवारों की मदद करेंगे. योगी सरकार के अधिकारी भी इस कार्य में जन प्रतिनिधियों का सहयोग करेंगे.

Posted By: Amlesh Nandan

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel