10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

UP Rain: यूपी में जमकर बरसने वाले हैं बादल, अगले 48 घंटों में इन जिलों में मानसून होगा एक्टिव

UP Weather News: मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने मंगलवार को 20 से 23 जुलाई के बीच उत्तर प्रदेश (UP Rain) के कई हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश (Heavy Rain in UP) की भविष्यवाणी की है.

UP Weather News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में बादलों का असर अब देखने को मिल सकता है. हालांकि, मौसम विभाग की तमाम भविष्यवाणी अब तक उलट साबित हुई है. प्रदेश से बादल रूठे नजर आ रहे हैं. जनता उमस और गरमी से बुरी तरह परेशान है. वहीं पूरे सूबे में बार‍िश होने की संभावना जताई जा रही है. सोमवार को भी लोग सुबह से भीषण गर्मी-उमस से परेशान रहे. हालांकि मौसम विभाग का दावा है कि अगले एक-दो दिन में मौसम बदलेगा. बुधवार से लखनऊ में बारिश हो सकती है.

मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने मंगलवार को 20 से 23 जुलाई के बीच उत्तर प्रदेश (UP Rain) के कई हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश (Heavy Rain in UP) की भविष्यवाणी की है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान में आज सीतापुर, लखीमपुर खीरी, बलरामपुर, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर और बहराइच में गरज चमक के साथ भारी बारिश की चेतावनी के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.वहीं राजधानी लखनऊ में में बादल छाए रहेंगे और गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. शहर में अधिकतम तापमान 38.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 29.9 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

Also Read: कुशीनगर के दूल्‍हे से शादी रचाने रूस से आई दुल्‍हन, बाराती बने इजरायली, ऑस्‍ट्र‍िया में हुआ था प्‍यार

गौरतलब है कि यूपी में पिछले एक महीने में 20 फीसदी भी बारिश नहीं हुई है. यही वजह है कि यूपी के किसान काफी परेशान हैं. खास तौर पर वो किसान जो धान की खेती करते हैं. धान को ज्यादा पानी की जरूरत होती है लेकिन बारिश ना होने से धान की खेती बुरी तरह प्रभावित हो रही है. पूर्वांचल के इलाकों में 35 फीसदी से भी कम बारिश दर्ज की गई है. बता दें कि उत्तर प्रदेश जुलाई के शुरूआत में हल्की बूंदाबांदी जरूर हुई लेकिन वह नाकाफी साबित हो रही है.यूपी के आसमान में काले बादलों के नदारद होने से सूरज के तेवर तल्ख हो रहे हैं.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel