22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

उप्र में कोरोना वायरस संक्रमण से 37 और मौत,: संक्रमण के 2151 नये मामले

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान 37 और कोविड-19 मरीजों की मौत के साथ प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1229 हो गई है. इसी अवधि में प्रदेश में संक्रमण के 2151 नए मामले सामने आए हैं.

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान 37 और कोविड-19 मरीजों की मौत के साथ प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1229 हो गई है. इसी अवधि में प्रदेश में संक्रमण के 2151 नए मामले सामने आए हैं.

स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी . स्वास्थ्य विभाग की तरफ से मंगलवार को जारी बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोविड-19 संक्रमित 37 और लोगों की मौत हो गई है. इनमें सबसे ज्यादा 8 मौतें कानपुर नगर में हुई हैं.

Also Read: कोरोना की वजह से एक और कांस्टेबल की मौत, महाराष्ट्र में पुलिसकर्मियों की मौत का आंकड़ा 52 पहुंचा

बुलेटिन में कहा गया है कि इसके अलावा लखनऊ में पांच, मुरादाबाद में चार, उन्नाव में तीन, मेरठ और झांसी में दो-दो और हमीरपुर, बागपत, कन्नौज, कौशांबी, हरदोई, देवरिया, संत कबीर नगर, प्रयागराज, बिजनौर, बुलंदशहर, रामपुर, वाराणसी और गाजियाबाद में एक-एक मरीज की मौत हो गई.

इसके अनुसार प्रदेश में अब तक 1229 लोगों की कोविड-19 संक्रमण से मौत हो चुकी है. प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण के 2151 नए मामले भी सामने आए हैं. इनमें कानपुर नगर में सबसे ज्यादा 230 मरीज पाए गए हैं.

इसके अलावा लखनऊ में 212, झांसी में 151, वाराणसी में 95 और मुरादाबाद में 90 नए मरीज सामने आए हैं. इस अवधि में 1024 मरीज पूरी तरह ठीक भी हुए हैं. प्रदेश में अब तक 31855 लोग पूरी तरह उपचारित होकर घर जा चुके हैं. प्रदेश में इस समय उपचाराधीन मामलों की कुल संख्या 20204 है.

Posted By : Pankaj Kumar pathak

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel