14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

UP: मिशन-2024 में अपने सबसे कमजोर दुर्ग को मजबूत बनाने में जुटी बीजेपी, ‘टारगेट-80’ के लिए रणनीति तैयार

UP News पार्टी का फोकस खासतौर से प्रदेश की उन 15 लोकसभा सीटों पर है, जिसे पिछले चुनाव में वह जीत नहीं पाई थी. दरअसल, उत्तर प्रदेश में बीजेपी ने 22,000 ऐसे बूथ चिन्हित किए हैं जहां उसकी स्थिति कमजोर रही है.

UP News: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) भले ही अभी दूर हों, लेकिन बीजेपी (BJP) ने इस पर रणनीति बनानी अभी से शुरू कर दी है. उस रणनीति पर अमल भी होने लगा है. कहते हैं दिल्ली के सत्ता का रास्ता उत्तर प्रदेश से होकर जाता है, ऐसे में भाजपा ने इस रास्ते पर अपना परचम लहराने का काम अभी से शुरू कर दिया है. दरअसल, बीजेपी ने 2024 के लिए टारगेट 80 सेट किया है और इसके लिए खास रणनीति भी तैयार की है.

पार्टी का फोकस खासतौर से प्रदेश की उन 15 लोकसभा सीटों पर है, जिसे पिछले चुनाव में वह जीत नहीं पाई थी. दरअसल, उत्तर प्रदेश में बीजेपी ने 22,000 ऐसे बूथ चिन्हित किए हैं जहां उसकी स्थिति कमजोर रही है. अब इन्हीं 22,000 बूथों पर पार्टी का खास फोकस है. उन बूथों को सबसे पहले फोकस किया जा रहा है, जहां पर 2019 के लोकसभा और 2022 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को कम वोट मिला हैं. बीजेपी ने अभियान के तहत जनप्रतिनिधियों को 100-100 बूथों पर जाकर केंद्र और राज्य सरकार योजनाओं के लाभार्थियों से फीडबैक लेने की जिम्मेदारी भी दी है.

Also Read: अयोध्या राम मंदिर निर्माण में खर्च होंगे 1800 करोड़, 2024 तक कर पाएंगे रामलला के दर्शन

बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को पश्चिम यूपी की सहारनपुर, बिजनौर, नगीना, अमरोहा, संभल, मुरादाबाद, रामपुर सीटों पर हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में बीजेपी पश्चिमी यूपी इन लोकसभा सीटों पर अपना ध्यान पूरी तरह से केंद्रित किया है. रामपुर और आजमगढ़ लोकसभा सीटें उपचुनाव में जीतने के बाद बीजेपी के हौसले बुलंद हैं. भाजपा अभी से अगले लोकसभा चुनाव के तैयारियों में जुट गयी है. वहीं अगर विपक्ष की बात करे तो हाल के ही दिनों में एक पोस्टर ने सियासि गलियारों में जरूर हलचल पैदा की है. सपा मुखिया की तस्वीर नीतीश कुमार के साथ लगाए जाने के बाद ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि भाजपा के खिलाफ एक नया गठबंधन बनने वाला जो उसे 2024 में चुनौती देने के लिए बेताब दिख रहा है.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel