33.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Mathura News: मैनपुरी में जीत के बाद डिंपल और अखिलेश यादव ने लिया बांके बिहारी का आशीर्वाद, कही ये बात

मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव में रिकॉर्ड मतों से जीत दर्ज करने के बाद रविवार को डिंपल यादव बांके बिहारी मंदिर पहुंची, उनके साथ सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव भी मौजूद रहे. दोनों ने वृंदावन स्थित बांके बिहारी मंदिर में पूजा अर्चना की और आशीर्वाद लिया.

Mathura News: सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव अपनी पत्नी डिंपल यादव के साथ वृंदावन स्थित बांके बिहारी के दर्शन करने के लिए पहुंचे. डिंपल यादव मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव जीतने के बाद पहली बार बांके बिहारी मंदिर पहुंची. इस दौरान उन्होंने मंदिर में पूजा अर्चना की और आशीर्वाद लिया.

मैनपुरी में रिकॉर्ड जीत के बाद बांके बिहारी पहुंची डिंपल

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद खाली हुई मैनपुरी लोकसभा सीट पर उपचुनाव हुए. उप चुनाव में समाजवादी पार्टी ने डिंपल यादव को अपना प्रत्याशी बनाया और डिंपल यादव ने चुनाव में मुलायम सिंह यादव की जीत का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया, और करीब 286000 वोटों से जीत दर्ज की. इस जीत के बाद अखिलेश यादव ने लोगों का धन्यवाद किया और रविवार को वह वृंदावन स्थित बांके बिहारी मंदिर में अपनी पत्नी के साथ दर्शन करने पहुंचे.

अखिलेश और डिंपल यादव ने की पूजा-अर्चना

अखिलेश यादव और डिंपल यादव ने वृंदावन में बांके बिहारी मंदिर में सुरक्षा व्यवस्था के बीच बांके बिहारी के दर्शन किए और कुछ देर पूजा-अर्चना भी की. इसके बाद मंदिर के गोस्वामी ने उन्हें आशीर्वाद स्वरुप बांके बिहारी को लगाए गए भोग का प्रसाद भी दिया.

मैनपुरी में जीत को बताया बांके बिहारी का आशीर्वाद

मैनपुरी लोकसभा की सीट जीतने के बाद डिंपल यादव पहली बार बांके बिहारी मंदिर में दर्शन करने पहुंची. उन्होंने अपने पति और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ ठाकुर बांके बिहारी के दर्शन किए और कहा, कि मैं लोगों के भरोसे की आभारी हूं. नेताजी के सम्मान में संसदीय क्षेत्र के लोगों ने जो भरोसा जताया है, उसके लिए उनका बहुत-बहुत धन्यवाद, और यह ठाकुर बांके बिहारी जी का भी आशीर्वाद है, जिसकी वजह से मैं यह चुनाव जीत पाई हूं. इसीलिए आज बिहारी जी को धन्यवाद देने के लिए आई हूं, और उनका दर्शन कर आशीर्वाद लिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें