12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanteras 2022 Puja Vidhi: धनतेरस पूजा का शुभ मुहूर्त, पूजा विधि, मंत्र, आरती

धनतेरस पूजा 22 अक्टूबर को होगी. दीपावली के दो दिन पूर्व त्रयोदशी को भगवान धनवंतरि की पूजा की जाती है. इन्हें हर तरह के रोगों से मुक्ति दिलाने वाला और दरिद्रता दूर करने वाला देव माना गया है.

Dhanteras 2022 Puja Vidhi: धनतेरस के दिन आरोग्य की प्राप्ति के लिए भगवान धन्वंतरि की पूजा की जाती है. धनवंतरि को आयुर्वेद का प्रवर्तक और देवताओं का वैद्य माना गया है. मान्यता के अनुसार पृथ्वी लोक में धनवंतरि का अवतरण समुद्र मंथन से हुआ था. शरद पूर्णिमा को चंद्रमा, कार्तिक द्वादशी को कामधेनु गाय, त्रयोदशी को धनवंतरि, चतुर्दशी को काली माता, अमावस्या को भगवती लक्ष्मी का सागर से निकली. इसी कारण दीपावली के दो दिन पूर्व त्रयोदशी को भगवान धनवंतरि की पूजा की जाती है. भगवान धनवंतरि को हर तरह के रोगों से मुक्ति दिलाने वाला और दरिद्रता दूर करने वाला देव माना जाता है.

धनतेरस पूजा का शुभ मुहूर्त

Also Read: Dhanteras 2022 Date Time: धनतेरस कब, 22 या 23 अक्टूबर ? खरीदारी के लिए त्रिपुष्कर और सर्वार्थ सिद्धि योग
धनतेरस पूजा विधि

  • धनतेरस के दिन घर की सफाई कर सुबह स्नान करके स्वच्छ वस्त्र पहनें.

  • षोडशोपचार विधि से देवता धनवंतरि देव की पूजा करें. साथ ही माता लक्ष्मी की पूजा करें.

  • भगवान धनवंतरि और मां लक्ष्मी की आरती करें.

  • शाम के समय घर के मुख्य द्वार पर दीये जलाना न भूलें.

  • धनतेरस के साथ शुरू होता है पांच दिवसीय दीपावली पर्व

Also Read: Dhanteras 2022: धनतेरस में नमक का अहम है महत्‍व, नए पैकेट के नमकीन स्‍वाद से जीवन में आएगी ‘समृद्ध‍ि’

धनतेरस के साथ ही पांच दिवसीय दीपावली पर्व की शुरुआत हो जाती है. इस 5 दिवसीय उत्सव में पहले धनतेरस, दूसरा नरक चतुर्दशी, तीसरा दीपावली, चौथा गोवर्धन पूजा और पांचवां भैया दूज का त्योहार मनाया जाता है. इन पांच दिनों के उत्सव का हर दिन अपना अलग महत्व है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel