10.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

UP में अब शनिवार को लगेगी कोरोना वैक्सीनेशन की दूसरी डोज, जानें कैसे करें रजिस्ट्रेशन

यूपी में अब शनिवार के दिन सिर्फ वैक्सीन की सेकेंड डोज ही लगाई जाएगी. वहीं सोमवार से शुक्रवार तक की व्यवस्था पहले की ही तरह रहेगी.

उत्तर प्रदेश में कोरोना वैक्सीनेशन (Corona vaccination) का कार्य बड़े ही तेजी से चल रहा है. जहां सरकार की ओर से इस कार्यक्रम में थोड़ा बदलाव किया गया है. जिसके मुताबिक अब यूपी में शनिवार को सिर्फ शनिवार के दिन सेकेंड डोज (Second Dose) की ही वैक्सीन लगाई जाएगी. बता दें कि सोमवार से शुक्रवार तक की व्यवस्था पहले की ही तरह रहेगी.

टीकाकरण केंद्रों पर सुबह 9 से 11 बजे तक टीके की दूसरी डोज लगवाने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करवाने वाले लोगों के लिए समय आरक्षित किया गया है. इसके बाद आनलाइन रजिस्ट्रेशन न कराने वालों को प्रथम आगत प्रथम स्वागत के आधार पर वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई जाएगी. वहीं सोमवार से लेकर शुक्रवार तक कोई भी व्यक्ति वैक्सीन की पहली और दूसरी, कोई भी डोज लगवा सकेगा.

यूपी में वैक्सीन के आंकड़े

यूपी में वैक्सीन के आंकड़ों की बात करें तो अबतक कुल चार करोड़ 59 लाख 76 हजार 201 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी जा चुकी है. जबकि केवल 85 लाख 18 हजार 342 लोगों को ही यूपी में वैक्सीन की दूसरी डोज दी गई है. वहीं सोमवार को 8 लाख, 76 हजार, 662 लोगों को वैक्सीन की लगाई गई. बता दें कि उत्तर प्रदेश में अब तक 5 करोड़ 44 लाख 94 हजार 552 लोग वैक्सीन लगवा चुके हैं.

Also Read: योगी सरकार का महिलाओं को रक्षा-बंधन गिफ्ट, बसों में कर सकेंगी मुफ्त यात्रा
निराश्रित लोगों के लिए विशेष इंतजाम

बता दें कि उत्तर प्रदेश में निराश्रित लोगों के लिए प्रत्येक जिले में अलग केंद्र बनाया जा रहा है. जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय में इनके लिए विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं. वहीं विदेश से आए लोगों को भी पासपोर्ट दिखाकर टीका लगवाने की सुविधा देने के लिए विशेष टीकाकरण केंद्र सभी जिलों में बनाए जा रहे है.

Also Read: ‘उज्ज्वला में मिले 90 प्रतिशत सिलेंडर धूल खा रहे, अगर सरकार ईमानदार है तो गरीबों को सब्सिडी दे’

Posted by: Ashish Lata

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel